पिता व पुत्र का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

आंदर : थाना क्षेत्र के तियांय गांव में गुरुवार को पिता व पुत्र का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार को तियाय गांव निवासी सिपाही चौहान व उसके पुत्र शैलेश चौहान को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. बताते चलें कि असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव के रामनगर टोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 6:05 AM

आंदर : थाना क्षेत्र के तियांय गांव में गुरुवार को पिता व पुत्र का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार को तियाय गांव निवासी सिपाही चौहान व उसके पुत्र शैलेश चौहान को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

बताते चलें कि असांव थाना क्षेत्र के मनिया गांव के रामनगर टोला नहर के समीप बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे गोली मार दी. जहां सिपाही चौहान की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र शैलेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के दौरान पिता पुत्र मैरवा से सब्जी लेकर बाइक से गांव आ रहे थे.
पत्नी ने हत्या मामले में कराई प्राथमिकी : आंदर थाना के तियांय गांव निवासी मृत सिपाही चौहान की पत्नी मंजू देवी ने गुरुवार को असांव थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि बुधवार की सुबह 8:30 बजे शैलेश चौहान अपने बहन रीना देवी असांव थाना के भगवानपुर गांव से मुलाकात करने के लिए जा रहा था.
इसी बीच आंदर थाना के मीरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश गोंड, पडेजी गांव के समीप रोककर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा . साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम तियांय गांव निवासी सुरेश गोंड के यहां रहने पर मेरा विरोध करता है.
तुम को जान से मार दूंगा. इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह 7:00 बजे सुरेश गोंड के घर के पास समझौता के लिए पंचायती हो रहा था तो ओमप्रकाश गोंड समझौता से इंकार कर पंचायती से उठकर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा और वहां से भाग गया. हमारे पति एवं पुत्र अपने काम में लग गये.
करीब 8:00 बजे सुबह पति एवं पुत्र बाइक से मैरवा सब्जी लाने के लिए चले गये मेरे पति सब्जी का व्यवसाय करते हैं. करीब 2:30 बजे दिन में मुझे सूचना मिली कि मेरे पति एवं पुत्र की हत्या कर दी गयी है. पुत्र शैलेश चौहान से मैं पूछी तो बोला कि ओमप्रकाश गोंड हम दोनों को गोली मार दिया है.

Next Article

Exit mobile version