13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाहा नदी में दो चचेरे भाई लापता एक का शव मिला, पसरा मातम

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर स्थित घाट पर दीपावली के अवसर पर पशुओं को धोने गये दो चचेरे भाई अचानक गहरे पानी में चले गये. दोनों के गायब होने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों संग भागते हुए […]

सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर विशुनपुर स्थित घाट पर दीपावली के अवसर पर पशुओं को धोने गये दो चचेरे भाई अचानक गहरे पानी में चले गये. दोनों के गायब होने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों संग भागते हुए परिजन दाहा नदी पर पहुंचे.

इसके बाद शव की खोजबीन में जुट गये. दीपावली पर्व की खुशियां चंद सेकेंड में गायब हो गयी. परिजन बच्चों की तलाश में नदी के तट पर डेरा डाले रखा. देर शाम तक शव की तलाश जारी रहा लेकिन शव नहीं मिला. सोमवार की सुबह फिर से शव की खोज शुरू की गयी.
नदी में डूबे एक किशोर का शव घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला. वहीं दूसरे युवक का कही पता नहीं चल सका है. घटना के संबंध में मृतक बिशुनपुर निवासी आकाश कुमार के पिता हरेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी के यहां दीपावली के दिन सफाई करने की परंपरा है.
हमलोग इस दिन पशुओं को भी धोते है. रविवार को हम बोले कि पशुओं को नदी में धोने जा रहे है, तभी मेरा पुत्र आकाश व मेरे भाई मोतीलाल चौधरी का पुत्र गुड्डू ने कहा कि आप कदम मोड़ से पटाखा ला दीजिए, हमलोग पशुओं को धो कर लाते है. दोनों चचेरे भाई एक गाय व एक भैंस को लेकर नदी घाट पर चले गये.
इसी दौरान आकाश पशु की धुलाई कर रहा था कि उसका पैर फिसल जाने के कारण नदी के गहरे पानी में जा गिरा. अपने चचेरे भाई के बचने गये मोतीलाल चौधरी का पुत्र भी गहरे पानी में चला गया. अचानक दोनों नदी में लापता हो गये. यह देख नदी किनारे मछली पकड़ रहे युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. यह घटना रविवार की दोपहर 1:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना के बाद स्थानीय चौकीदार द्वारा घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी.
जिसके बाद सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार व मुफस्सिल थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद गोताखोर व मछुआरे की मदद से दोनों की खोज शुरू की गयी. करीब 19 घंटे बाद अगले दिन सोमवार को उसका शव घटनास्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर मिला.
एक किशोर का शव 19 घंटे बाद बरामद, घटनास्थल से दो सौ मीटर आगे मिला शव
नदी में लापता दूसरे युवक की तलाश जारी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
एक ही परिवार के हैं दोनों युवक
दोनों मृतक एक ही परिवार के है. इधर मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. दोनों मृतकों की मां अपने आने पुत्र के याद में अचेत हो जा रही थी.
शिथिलता बरतने पर चार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पर शोकॉज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें