अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रुपये लूटे
सीवान : हुसैनगंज थाने के मचकना गांव के ईदगाह के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम करीब 6:30 बजे एक युवक को गोली मार घायल कर लगभग 52 हजार रुपये लूट लिये. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक का नाम अनुज […]
सीवान : हुसैनगंज थाने के मचकना गांव के ईदगाह के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम करीब 6:30 बजे एक युवक को गोली मार घायल कर लगभग 52 हजार रुपये लूट लिये. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक का नाम अनुज कुमार सिंह है जो हुसैनगंज थाने के सहदुलेपुर निवासी अखिलेश कुमार सिंह का पुत्र है. घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बाइक से सीवान एटीएम से पैसे निकालने आया था.
एटीएम से पैसे निकालने के बाद वह हुसैनगंज थाने के भरौली गांव अपने बुआ के घर गया. वहां खाना खाने के बाद शाम करीब 6:00 बजे बाइक से घर जाने के लिए निकला.
उसने बताया कि मचकना ईदगाह के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर ले लिया तथा रुपये छीनने लगे. काफी संघर्ष के बाद अपराधियों ने अनुज कुमार सिंह को गोली मारकर उसके पॉकेट से 52 हजार निकालकर फरार हो गये. परिजनों ने बताया कि 29 तारीख को गांव के ही कुछ लोगों से छठ घाट पर छठी मैया बनाने को लेकर विवाद हुआ था.
इस घटना में दोनों पक्ष से थाने में आवेदन दिया गया. लेकिन थाने में विपक्षी का ही हम लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद विपक्षी दलों द्वारा अनुज कुमार सिंह को विदेश जाने तथा घर में होने वाले शादी में व्यवधान डालने की धमकी दी गयी थी. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं लोगों द्वारा साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायल युवक का बयान दर्ज किया.