सीवान : पुलिस को चकमा देकर दो बंदी हुए फरार
महाराजगंज/सीवान : महाराजगंज थाना हाजत व सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र से एक-एक बंदी सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. महाराजगंज में फरार कैदी को दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा से रविवार को आधा दर्जन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. सोमवार की सुबह छह बजे शौच के लिए बालबंगरा निवासी […]
महाराजगंज/सीवान : महाराजगंज थाना हाजत व सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र से एक-एक बंदी सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. महाराजगंज में फरार कैदी को दरौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा से रविवार को आधा दर्जन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. सोमवार की सुबह छह बजे शौच के लिए बालबंगरा निवासी असरफ मियां शौचालय गया व ड्यूटी पर तैनात चौकीदार को चकमा देकर थाने की चहारदीवारी फांद भाग गया. वहीं, सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने आया कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग गया.