सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के मछौता गांव के समीप गुरुवार की सुबह 11 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बस सीवान से पटना जा रही थी.
Advertisement
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल
सीवान/दरौंदा : थाना क्षेत्र के मछौता गांव के समीप गुरुवार की सुबह 11 बजे एक बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बस सीवान से पटना जा रही थी. वहीं हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया […]
वहीं हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
घटना सीवान छपरा मुख्य मार्ग एनएच-531 पर स्थित मछौता गांव के समीप की हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान से पटना जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बीआर-04पीए, 3794 नंबर की एसी बस अचानक अनियंत्रित होकर थाना क्षेत्र के मछौता गांव के समीप सड़क के किनारे खाई में पलट गयी.
घटना के बाद मौके पर बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला.
घायलों में बंशी छपरा गांव निवासी पानपती कुंवर, इस्लामिया नगर सीवान के आफताब हुसैन, हसनपुरा थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी शिवशंकर प्रसाद, तरवारा थाना क्षेत्र के रमजान अहमद, चकरी बाजार निवासी शकीला खातून, अंदर थाना क्षेत्र निवासी हेमा देवी, रसूलपुर निवासी लाकर कुमार समेत अन्य लोग जख्मी हैं.
दुर्घटना के बाद मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़ : बस दुर्घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. जिस कारण सीवान छपरा मुख्य मार्ग को कुछ घंटों के लिए प्रभावित होना पड़ा. इधर जैसे ही लोगों को हादसे की सूचना मिली, लोग अपने अपने यात्री परिजनों की हालचाल जानने के लिए मौके पर पहुंचने लगे.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीड़ : हादसे के बाद पीड़ितों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरौंदा ले जाया गया. जहां लोगों की भारी-भीड़ एकत्रित हो गयी. वहीं अस्पताल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सीवान सदर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement