भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
सीवान : सोमवार को समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि जब से दिल्ली भाजपा दुबारा सत्ता में आयी है तब से दलित गरीबों पर हमला बढ़ गया है. कहा कि विनोद राम, शंभु मांझी की हत्या, करसौत […]
सीवान : सोमवार को समाहरणालय के समक्ष भाकपा माले के नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले सचिव नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि जब से दिल्ली भाजपा दुबारा सत्ता में आयी है तब से दलित गरीबों पर हमला बढ़ गया है. कहा कि विनोद राम, शंभु मांझी की हत्या, करसौत के देवपूजन गोड़ पर सामंती ताकतों को हमला इसका ताजा उदाहरण है.
गरीबों की सुरक्षा और विकास की बड़ी बड़ी बातें करने वाली केंद्र व राज्य सरकार गरीबों की सुरक्षा देने और कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे लूट को रोकने में पूरी तरह फेल है.
पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि गरीबों की राशन, किरासन, पेंशन लूटने वाली सरकार गरीबों की नहीं हो सकती है. मौके पर जयनाथ यादव, युगल किशोर ठाकुर, जिला पर्षद शीतल पासवान, शिवनाथ राम, विकास यादव, हंशनाथ राम, मुकेश कुमार, जयकरण महतो, रविंद्र पासवान, योगेंद्र यादव, सत्येंद्र राम, उमेश प्रसाद, शिवजी साहनी व बच्चा प्रसाद उपस्थित थे.