सीवान:बिहारके सीवानमें द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने 10 वर्ष से चल रहे आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोपी पूर्व राजद सांसद प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट एसपी के माध्यम से भेजने का आदेश दिया है. बताते चले कि बसंतपुर थाना कांड संख्या 25/09 में तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन करने का प्राथमिकी दर्ज कराया था.
उन्होंने अपने आवेदन में कहा था कि कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु प्रभुनाथ सिंह के द्वारा एक आमंत्रण पत्र छपवाया गया था. जिस पर प्रेस व छापाखाना का नाम अंकित नहीं था. इसलिए यह मामला आचार संहित उल्लंघन का था. पुलिस ने उन्हें जमानत देकर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. लेकिन, उसी समय से प्रभुनाथ सिंह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए है. जिसके कारण 10 वर्ष पुराना मामला लंबित है.