पैसा निकालकर घर जा रही महिला से अपराधियों ने लूटे एक लाख रुपये
मैरवा/गुठनी : मैरवा शहर स्थित मुख्यालय के स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकालकर टेंपो से घर जा रही वृद्ध महिला से अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव की बतायी जाती है. यह जगह मैरवा थाना क्षेत्र सीमा से सटे है. बतौर महिला जब वापस मैरवा थाना […]
मैरवा/गुठनी : मैरवा शहर स्थित मुख्यालय के स्टेट बैंक से एक लाख रुपये निकालकर टेंपो से घर जा रही वृद्ध महिला से अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव की बतायी जाती है. यह जगह मैरवा थाना क्षेत्र सीमा से सटे है.
बतौर महिला जब वापस मैरवा थाना में शिकायत करने पहुंची तो थाना ने यह कहकर आवेदन लेने से इन्कार कर दिया कि मुझसे पूछकर पैसा निकालने आयी थी क्या. जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि पीड़ित किसी भी थाने में आवेदन दे सकता है. पीड़िता गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव की है. गौरतलब हो कि अपराधी बैंक से ही महिला के पीछे लगे हुए थे.
सुनसान जगह देख बाइक सवार अपराधियों ने वृद्ध महिला से रुपये लूट लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआनी गांव निवासी तेतरा देवी (65) मंगलवार को मैरवा थाना क्षेत्र के मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकालकर घर जा रही थी. महिला घर जाने के लिए टेंपू पकड़ा था. पीड़िता तेतरा देवी जैसे ही जतौर गांव के समीप पहुंची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने टैंपू को रुकवा कर दो महिलाओं के बीच बैठी तेतरा देवी से झोला भरा बैग लूट कर फरार हो गये.
इस संदर्भ में मैरवा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि कोई महिला एक लाख रुपये लूट मामले में थाना पहुंची थी. इधर अधिवक्ता राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस के इस व्यवहार से जहां पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है, वहीं अपराधियों का हौसला बढ़ते जाता है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस को आवेदन लेना चाहिए था. बाद में आवेदन को पुलिस संबंधित थाने को हस्तांतरित कर सकती है.