11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछलीपालन से बेहतर होगा किसानों का जीवन

सीवान : मंगलवार को किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत हर पंचायत में लगने वाले किसान चौपाल का आगाज बलहा एराजी के रसूलपुर में आयोजित किया गया.बलहा एराजी रसूलपर में पंचयात समिति सदस्य की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया हुआ जिसमें जिले से आये परियोजना […]

सीवान : मंगलवार को किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत हर पंचायत में लगने वाले किसान चौपाल का आगाज बलहा एराजी के रसूलपुर में आयोजित किया गया.बलहा एराजी रसूलपर में पंचयात समिति सदस्य की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्यक्रम का उद्घाटन किया हुआ जिसमें जिले से आये परियोजना निदेशक आत्मा, शिलाजीत सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इस दौरान परियोजना निदेशकक आत्मा द्वारा जल, जीवन हरियाली’ को बचाए रखने के लिए पराली नहीं जलाने का सुझाव दिया गया. किसानों को खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन मशरूम की खेती, समूह में बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए प्रोत्साहित किया गया. यह समेकित कृषि प्रणाली है जिससे किसानों की आय सालों भर होती रहती है. इस दौरान कृषि समन्वयक अलोक कुमार त्रिपाठी, शशिरंजन, नवनीत गोस्वामी, किसान सलहकार उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.
रबी किसान पाठशाला का हुआ गठन, प्रेमचंद बने संचालक
बड़हरिया. एटीएम सतीश सिंह की देखरेख में प्रखंड की औराई
पंचायत के सुहावनहाता गांव में जीरोटीलेज से गेहूं बुआई की रबी किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर एटीएम श्री सिंह ने बताया कि किसान पाठशाला का आयोजन हर मौसम में किया जाता है. इसमें नयी तकनीकी पर आधारित खेती करायी जाती है.
इसमें 26 किसानों का चुनाव किया जाता है. इसका एक संचालक होता है व इसके 25 किसान सदस्य होते हैं. 26 किसानों में 33 प्रतिशत महिला,16 प्रतिशत अनुसूचित जाति, एक प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के किसान होते हैं.
मंगलवार को किसान पाठशाला में प्रेमचंद्र सिंह को संचालक चुना गया व 2 सदस्य शिवप्रसाद सिंह, राजाराम सिंह, मुन्ना कमार यादव, रमेश प्रसाद, राकेश सिंह, अवधेश चौधरी, उपेंद्र सिंह, जवाहर लाल प्रसाद, वैद्यनाथ यादव, वृजकिशोर, हरेश प्रसाद, शिवराज यादव, केदार साह, वैद्यनाथ मांझी, रामाधार मांझी, सुदामा माझी, चन्द्रदेव मांझी, गीता देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, विऔदा देवी, मालती देवी, कन्हैया चौधरी, श्रीमती देवी, रजनी देवी सहित 25 किसानों को सदस्य चुना गया. इस किसान पाठशाला में ढाई एकड़ में बिना जुताई किए गेहूं की बुआई की जायेगी.
चौपाल में किसानों ने सीखे खेती के गुर
हसनपुरा. प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के हरपुर कोटवा निवासी पप्पू कुमार सिंह के दरवाजे पर मंगलवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. किसान चौपाल की अध्यक्षता समन्वयक रामजी सिंह ने किया. चौपाल में किसानों के नये तकनीकी से खेती करने के गुर सिखाएं गये.
साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. चौपाल में मुख्य रूप से समन्वयकों में अजीत कुमार, वेद प्रकाश, राजकिशोर ठाकुर, संतोष कुमार सिंह व किसान सलाहकारों में उमेश प्रसाद, कलाम अंसारी, जवाहर राम आदि के अलावे किसानों में श्रीकिशुन राजभर, हरेंद्र सिंह, बिनोद सिंह, नीरज कुमार, दीनानाथ राम व पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें