चाकूबाजी मामले में 13वें दिन दर्ज हुई प्राथमिकी

दरौंदा : थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव में हुई मारपीट तथा चाकूबाजी हमले मामले में बुधवार को घटना के 13वें दिन बाद दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट की इस मामले में थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 267/19 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 12:49 AM

दरौंदा : थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव में हुई मारपीट तथा चाकूबाजी हमले मामले में बुधवार को घटना के 13वें दिन बाद दरौंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मारपीट की इस मामले में थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह ने थाना कांड संख्या 267/19 में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 नवंबर की शाम पड़ोसी के यहां बरात में शामिल होने गये थे. यहां सोनू तिवारी मुझे बातचीत में उलझा दिया तथा उज्ज्वल कुमार ने पीठ पर चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

चाकूबाजी मामले में घायल पीड़ित को इलाज के लिए महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए सीवान सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चाकू से हमला कर घायल कर देने की आवेदन प्राप्त हुई है. पीड़ित के दिए हुए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ जारी है.

Next Article

Exit mobile version