शंभु मांझी हत्या में शामिल अपराधी के घर हुई कुर्की
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर में बीते 27 अक्तूबर को बेखौफ अपराधियों ने शंभु मांझी को सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर दीपावली के दिन सभी लोग अपने-अपने घर में पूजा कर रहे थे. तभी शंभु मांझी अपने घर से पूजा कर बाहर […]
सीवान : महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर में बीते 27 अक्तूबर को बेखौफ अपराधियों ने शंभु मांझी को सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार 27 अक्तूबर दीपावली के दिन सभी लोग अपने-अपने घर में पूजा कर रहे थे.
तभी शंभु मांझी अपने घर से पूजा कर बाहर निकला घर के समीप ही कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. शम्भू मांझी भी वही गया था तब तक अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. घटना के बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया. जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.
लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने के बाद परिजनों व गांव वालों ने महादेवा ओपी का घेराव भी किया. इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई. अंत में गांव की लगभग लगभग दो दर्जन महिलाओं ने जिलाधिकारी का घेराव किया. अंत में पुलिस ने उक्त थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव में बुधवार की शाम हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित बाबू तिवारी के घर महादेवा ओपी पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की.
केस के आइओ पंकज ठाकुर ने बताया कि बाबू तिवारी हत्याकांड में वांछित है. इस मामले में शंभु मांझी के परिजनों ने बाबू तिवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद उसके घर की कुर्की-जब्ती की गयी. इधर अभी भी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.