एसपी ने बच्चों को दी फेसबुक, वाट्सएप व मैसेंजर से सावधान रहने की सलाह

महाराजगंज : बच्चे हमारे राष्ट्र व समाज के भविष्य हैं. एक विकसित राष्ट्र व समाज में अपराध नियंत्रण अति आवश्यक है. इसमें बहुत से पहलू मात्र की जानकारी होने से अपराध नियंत्रण संभव है. उक्त बातें सीवान के एसपी नवीन झा ने महाराजगंज स्थित उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित ‘साइबर क्राइम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2019 12:39 AM

महाराजगंज : बच्चे हमारे राष्ट्र व समाज के भविष्य हैं. एक विकसित राष्ट्र व समाज में अपराध नियंत्रण अति आवश्यक है. इसमें बहुत से पहलू मात्र की जानकारी होने से अपराध नियंत्रण संभव है. उक्त बातें सीवान के एसपी नवीन झा ने महाराजगंज स्थित उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित ‘साइबर क्राइम से सचेत’ कार्यशाला में कही.

एसपी ने कहा साइबर क्राइम अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अपनी बात घर-घर पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी अपने साथियों और परिवारजनों को भी उपरोक्त बातों से अवगत करायेंगे.
ताकि छात्रों के माध्यम से अपराध के खिलाफ बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी एकजुट हो सकें. उन्होंने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में साइबर अपराध से बचाव हम सभी के लिए आवश्यक है. उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, फेसबुक आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के मध्यम से आजकल बच्चियों को निशान बनाया जाता है.
नयी तकनीक द्वारा हैकर आसानी से बच्चों को अपना शिकार बना लेते हैं. उन्हें ब्लैकमेल करते हैं उनका शोषण करते हैं. ऐसे किसी भी अपराध से बचने के लिए उन्होंने 100 नंबर डायल करने तथा विशेष परेशानी की स्थिति में अपना नंबर बच्चों को देते हुए कहा कि बच्चों को किसी भी अपरिचित व्यक्ति से फोन, फेसबुक आदि पर संपर्क में नहीं रहना चाहिए.
उन्होंने एटीएम के इस्तेमाल के भी बच्चों को तरीके बताये. साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर महाराजगंज के उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय में पहुंचे एसपी नवीन चंद्र झा ने उमाशंकर प्रसाद की स्मारक पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गयी.
सबसे अहम बात यह थी कि शीतलहर और कड़ाके के ठंड साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय बंद करने का आदेश के बावजूद बच्चे पुलिस से ज्ञान प्राप्ति के लिए सुबह से ही उनकी आने की बेसब्री से इंतजार में देखे गये. जैसे ही एसपी साहब का काफिला विद्यालय परिसर में पहुंचा छत से बच्चों ने पुष्प की वर्षा करना प्रारंभ कर दिया.
विद्यालय परिवार और बच्चे की उनके प्रति झलकती प्यार दुलार को देख एसपी साहब गदगद हो उठे. पुलिस अधीक्षक ने बताया की समाज में भाईचारा और एक दूसरे से प्यार स्नेह बांटना ही भाईचारा माना जाता है. साइबर क्राइम की पाठशाला शिविर में महाराजगंज के एसडीपीओ हरीश शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रवेश पांडे, अमरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार रंजन, अभिषेक ब्याहुत, अविनाश कुमार, मोहन कुमार पद्माकर समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version