उर्दू सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन

सीवान : उर्दू निदेशालय पटना के निर्देशानुसार, जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में तथा उर्दू कोषांग की देखरेख में गुरुवार को उर्दू सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के अध्यक्ष अनीस कुमार तिवारी, डॉ के. एहतेशाम, डॉ. इरशाद अहमद, रवि प्रकाश, आयुष अनंत नलिन प्रताप राणा ने इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2019 5:40 AM

सीवान : उर्दू निदेशालय पटना के निर्देशानुसार, जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में तथा उर्दू कोषांग की देखरेख में गुरुवार को उर्दू सेमिनार सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के अध्यक्ष अनीस कुमार तिवारी, डॉ के. एहतेशाम, डॉ. इरशाद अहमद, रवि प्रकाश, आयुष अनंत नलिन प्रताप राणा ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

इसके साथ ही दूसरे सत्र में मो. अख्तार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्दू कार्यशाला का आयोजन दूसरे सत्र में किया गया. कार्यक्रम का संचालन मो. मंजर इमाम ने किया. इसके बाद आलेख पाठ कर डॉ के.
एहतेशाम हुसैन ने उर्दू भाषा के विकास और विस्तार के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने कुछ मशवरे दिये जो जिले के अधिकारियों के सहयोग से उर्दू के विकास के काम आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि उर्दू नाम से लगी सरकारी तख्तियों पर सही भाषा वर्तनी लिखी जाये.
कार्यक्रम के अंत में उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनील तिवारी ने डॉ एहतशाम की मांगों का बेहतर ढंग से जवाब पेश किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में रवि प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी का योगदान सराहनीय रहा. इस अवसर पर आयुष अनंत, नलिन प्रताप राणा ने भी उर्दू प्रेमियों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद कुमार का भी योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version