जनवितरण दुकानदारों ने एमओ को दिया ज्ञापन
बसंतपुर : प्रखंड के दर्जनों जनवितरण दुकानदारों को पीओएस मशीन वितरण के बाद मशीन का काम नहीं करना परेशानी का सबब बन गया है. पीओएस मशीन का काम नहीं करने से खाद्यान्न का वितरण नहीं होता देख गुरुवार को दर्जनों पीडीएस दुकानदारों ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ मो आशिफ को एक ज्ञापन सौंपा. पीडीएस दुकानदारों […]
बसंतपुर : प्रखंड के दर्जनों जनवितरण दुकानदारों को पीओएस मशीन वितरण के बाद मशीन का काम नहीं करना परेशानी का सबब बन गया है. पीओएस मशीन का काम नहीं करने से खाद्यान्न का वितरण नहीं होता देख गुरुवार को दर्जनों पीडीएस दुकानदारों ने बीडीओ सह प्रभारी एमओ मो आशिफ को एक ज्ञापन सौंपा.
पीडीएस दुकानदारों ने दिये ज्ञापन में कहा है की समय से पीओएस मशीन प्राप्त होने के बाद उसका काम नहीं करना परेशानी का सबब बन गया है. जिससे वितरण कार्य पूर्णतः बंद है. जबकि पीडीएस मशीन से ही दिसंबर माह के खाद्यान्न का वितरण करने का निर्देश दिया गया है.
इस बाबत बीडीओ सह प्रभारी एमओ म. आशिफ ने बताया की कई पीडीएस दुकान पर पीओएस तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहा है. शीघ्र ही तकनीकी परेशानी दूर करा कर पीओएस मशीन से वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा. मौके पर पीडीएस दुकानदार राजन कुमार, शैलेंद्र साह, रूपेश कुमार, अवधेश कुमार सिंह व रहमतुल्लाह आदि मौजूद थे.