शहीद रामाशंकर पटेल के प्रतिमा अनावरण की तैयारी
रघुनाथपुर : प्रखंड के मुरारपट्टी गांव के विशुनपुरा मुहल्ले स्थित शहीद रामाशंकर पटेल की प्रतिमा की आवरण की तैयारी जोरों पर चल रही है. यह प्रतिमा मुरारपट्टी गांव स्थित शिव श्री राम जानकी मंदिर समीप मुख्य सड़क के उत्तर साइड में लगायी जायेगी. शहीद के परिजनों को विगत 17 वर्ष से शहीद की प्रतिमा के […]
रघुनाथपुर : प्रखंड के मुरारपट्टी गांव के विशुनपुरा मुहल्ले स्थित शहीद रामाशंकर पटेल की प्रतिमा की आवरण की तैयारी जोरों पर चल रही है. यह प्रतिमा मुरारपट्टी गांव स्थित शिव श्री राम जानकी मंदिर समीप मुख्य सड़क के उत्तर साइड में लगायी जायेगी. शहीद के परिजनों को विगत 17 वर्ष से शहीद की प्रतिमा के अनावरण के लिए इंतजार करना पड़ा.
इस दौरान स्थानीय व जिला स्तर के पदाधिकारी व नेता बार-बार आश्वाशन देते रहे. यह देख शहीद के परिजनों को आखिरकार आगे पड़ा. इसके बाद शहीद भगत सिंह समाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश कुमार की पहल पर आगे आ कर शहीद रामाशंकर पटेल की शहादत दिवस 18 जनवरी को मौके पर प्रतिमा की अनावरण करने की ठान ली.
शहीद की प्रतिमा शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान द्वारा बनवायी गयी है. शहीद के परिजनों द्वारा प्रतिमा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है. शहीद रामाशंकर पटेल के बड़े पुत्र राहुल पटेल ने बताया कि 17 वर्षों से मिल रहे आश्वासन को सुनकर थक गये थे. इसके बाद मां की पेंशन की राशि से प्रतिमा स्थल निर्माण करा रहे है.