कवि सम्मेलन में रचनाओं से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

सीवान : श्रीनगर स्थित दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के परिसर में सोमवार की देर शाम मौलाना मजरूल हक के जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा कवि सम्मेलन सह मुशायरा का प्रारंभ स्वागत भाषण व पूर्व प्राचार्य सुभाष चन्द्र राय के सरस्वती वंदना द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सीवान, गोपालगंज सहित उत्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:51 AM

सीवान : श्रीनगर स्थित दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय के परिसर में सोमवार की देर शाम मौलाना मजरूल हक के जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी द्वारा कवि सम्मेलन सह मुशायरा का प्रारंभ स्वागत भाषण व पूर्व प्राचार्य सुभाष चन्द्र राय के सरस्वती वंदना द्वारा किया गया. कार्यक्रम में सीवान, गोपालगंज सहित उत्तर प्रदेश तथा बंगाल के कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया.

प्रो. हारून शैलेन्द्र की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम में महिला कावित्री निशा राय तथा चारूशिला सिंह ने अपने काव्य पाठ से अनोखा शमां बांधा. वहीं संजय मिश्र, मेराजुद्दीन कृष्ण, भाल चन्द्र त्रिपाठी, कुमार ब्रजेश, उस्मान कारिस तथा आसनसोल से आये परवेज हाशमी, परवेज अशरफ, वसीम मजहर, फजीहत गहमरी ने अपने कलाम तथा काव्य पाठ से श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी.
सीवान के ख्याति प्राप्त कवि सुनील कुमार उर्फ तंग इनायतपुरी की चुटीली कविताओं तथा हास्य परिहास से परिपूर्ण उनका मंच संचालन श्रोताओं को गुदगुदाता रहा. कवियों की कविताएं और शायरों का कलाम श्रोता मंत्र मुग्ध होकर आनंदित होते रहे.
श्रोताओं में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री इन्द्रदेव प्रसाद, ब्रजदेव सिंह यादव, प्रो. महमूद हसन अंसारी, राजद जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, प्रो. विरेंद्र यादव, परवेज आलम, एकरामुल हक, दिनेश प्रसाद, मो. ऐन, मो. शाबिर, विपिन यादव, दिलशाद अहमद सहित काफी संख्या में श्रोता कार्यक्रम में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version