जर्जर हुई मुरारपट्टी-निखती कला मुख्य सड़क

रघुनाथपुर : प्रखंड के मुरारपट्टी-निखती कला मुख्य सड़क जर्जरता के कारण जानलेवा बन गया है. मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों की मजबूरी है कि इस सड़क पर जान को जोखिम में डालकर यात्रा करें. मॉनसून के बाद इसकी हालत और ज्यादा जर्जर हो गयी है. यह मुख्य सड़क प्रखंड मुख्यालय से डेढ़ किमी पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2020 6:00 AM

रघुनाथपुर : प्रखंड के मुरारपट्टी-निखती कला मुख्य सड़क जर्जरता के कारण जानलेवा बन गया है. मुख्य मार्ग होने के कारण लोगों की मजबूरी है कि इस सड़क पर जान को जोखिम में डालकर यात्रा करें. मॉनसून के बाद इसकी हालत और ज्यादा जर्जर हो गयी है.

यह मुख्य सड़क प्रखंड मुख्यालय से डेढ़ किमी पूर्व रघुनाथपुर-सिसवन एसएच में मिलने वाला मुरारपट्टी कृषि फार्म से प्रखंड के करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ता है. यह सड़क प्रशासनिक दावे को आइना दिखा रहा यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा है. इसका उद्धार कब होगा न तो कोई विधायक बताता है और ही अधिकारी.
चुनाव का समय सिर पर आ रहा है ऐसे में इसको लेकर घड़ियाली आंसू बहाए जायेंगे लेकिन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ इसके लिए कोई आम नागरिक आवाज उठाने को तैयार नहीं है. सिसवन और आंदर प्रखंड जाने वाले लोगों को भी इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. इस सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा है. दो दर्जन गांवों के लोग प्रखंड कार्यालय या रेफरल अस्पताल जाने के लिए इसी मार्ग को चुनते हैं. इन गांवों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क के लिए इसी रोड का सहारा है.
स्थानीय विधायक ने अगर प्रयास किया होता तो यह मुख्य सड़क इतने दिनों तक जर्जर-जानलेवा नहीं हो पाती. कम से कम इसकी मरम्मत भी तो कराई जा सकती है. इससे लोगों में गहरा आक्रोश है. वही अब इस इलाके के लोगो की आस सांसद कविता सिंह से बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version