20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की खुशहाली समाज की खुशहाली

सीवान : कृषि यांत्रीकीकरण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम रमण कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव, आत्मा के निदेशक शिलाजीत सिंह, अभियंत्रण निदेशक आलोक कुमार, पौधा संरक्षक सुशील कुमार ने भी दीप प्रज्वलित कर किया. मेले में उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों और सहायकों को संबोधित करते हुए एडीएम […]

सीवान : कृषि यांत्रीकीकरण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम रमण कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव, आत्मा के निदेशक शिलाजीत सिंह, अभियंत्रण निदेशक आलोक कुमार, पौधा संरक्षक सुशील कुमार ने भी दीप प्रज्वलित कर किया. मेले में उपस्थित प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों, कृषि समन्वयकों, किसान सलाहकारों और सहायकों को संबोधित करते हुए एडीएम रमण कुमार सिन्हा ने कहा कि आधुनिक खेती के माध्यम से ही किसानों के जीवन में खुशहाली आ सकती है.

यह कृषि यांत्रीकीकरण मेला किसानों को कम लागत में ज्यादा उपज लेने और उसका उचित प्रबंधन के लिए आधुनिक यंत्र उपलब्ध करायेगा. किसान इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपने आय को दोगुना करें.
उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली की समाज की असली खुशहाली है. सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला अगर खुशहाल नहीं होगा तो नौकरी पेशा वाले भी खुशहाल नहीं हो सकते. अगर किसानों की उपज बढ़ेगी तो थोड़ा बहुत लाभ समाज के सभी वर्गों को भी मिलेगा. उन्होंने किसानों को आधुनिक खेती करने की सलाह दी और सरकारी अनुदान लेकर अपने जीवन को समृद्ध बनाने की भी सलाह दी.
जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राव ने कहा कृषि विभाग के हरकर्मी किसानों को आधुनिक खेती, बहुदे्दश्यीय खेती करने के लिए प्रोत्साहित करे. उन्हें तकनीकी और मौखिक जानकारी उपलब्ध कराये. उनके खेतों जाएं केवल ऑफिस में बैठक किसी को समझाने से बहुत बेहतर परिणाम तब मिलेंगे जब हम किसानों के साथ उनके खेतों में जायेंगे.
इससे किसानों का मनोबल बढ़ेगा और वे सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयेंगे. आत्मा के निदेशक शिलाजीत सिंह ने कहा कि कृषि विभाग अब कार्यालय से चलकर खेतों में पहुंच गया है. अब हमारे कर्मी किसी भी गांव और पंचायत में जाकर समूह में खेती कराने के लिए खेतों में ही प्रशिक्षण दे रहे हैं. किसान खुश हैं कि सरकारी बाबू अब खेतों में आकर हमें समझाने लगे हैं.
इससे वे ज्यादा से ज्यादा अपनी समस्याएं खुलकर कहने लगे हैं और उसका निदान भी वहीं पर कर दिया जा रहा है. रजिस्टर्ड किसानों के अलावा अन्य कृषि मजदूरों को इससे जोड़ने का प्रयास विभाग कर रहा है. उन्होंने पराली प्रबंधन के बारे में भी बताया और कहा कि कोई भी खरपतवार खेत में न जलाये. यह खेत की सेहत के लिए हानिकारक है.
सिंगल फेज का मोटर पंप 12 हजार 500 में
मेले में किसानों की सुविधा के लिए सिंगल बिजली फेज से चलने वाले पंप का बाजार खूब सजा था. वहां पूछताछ करने वालों की भीड़ लगी थी. कई किसानों ने इस पंप में रुचि दिखाई क्योंकि यह पंप चार इंच की बोरिंग से पानी निकालने में सक्षम है. विक्रेता ने बताया कि इसकी डिमांड मार्केट में भी ज्यादा है.
जिन किसानों के घर के पास बोरिंग है वे इसे परमानेंट लगाकर सब्जी की सफल खेती कर रहे हैं. जब तक कृषि फीडर की शुरूआत नहीं हो जाती यह पंप हरेक किसान के लिए बहुपयोगी साबित होगा. इन मशीनों का प्रयोग बहुउद्देश्यीय रूप में किया जा सकेगा. मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक स्टॉल लगा था. जिसमें किसानों को मशरूम की खेती प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री रखे हुए थे, ताकि इच्छुक किसानों को उचित प्रशिक्षण दिया जा सके.
जिले में 2183 मृदा कार्ड वितरित
सीवान. जिले के किसानों में मिट्टी जांच के प्रति जागरूकता आयी है. मिट्टी जांच कार्यक्रम के सालाना लक्ष्य 8308 नमूने प्राप्त करने की तुलना में अब पिछले साल 2940 मिट्टी के नमूने प्राप्त किये गये. इसमें से कुल 2758 नमूनों को जांच के लिए अनुशंसित किया गया और 2183 मृदा कार्ड का वितरण कर दिया गया. जिले में शुद्ध खेती योग्य रकबा 2613.398 हेक्टेयर है. कृषि यांत्रीकीकरण मेले के दौरान मिट्टी जांच प्रयोगशाला के स्टॉल पर किसानों की भीड़ थी. वहां हरेक किसान मिट्टी जांच कैसे कराएं इसकी जानकारी लेने को आतुर था.
स्टॉल का संचालन कर रहे कृषि कर्मी ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत किसानों के खेतों की मिट्टी जांच की जाती है. इसमें किसानों को हिदायत दी जाती है. अमूमन ऐसा देखा जाता है कि एक ही खेत के चार भाग होते हैं. ऐसे खेतों से चार जगहों की मिट्टी जांच के लिए ले आने की अनुशंसा की जाती है. अगर ऐसा कोई खेत है जो समतल है और खेत की उर्वरा शक्ति समान है तो उसमें से कहीं से भी मिट्टी लाकर जांच की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें