बूंदा-बूंदी ने बढ़ायी ठंड, छाये रहे बादल
सीवान : पिछले दो दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार दिख रहा है. जिले में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार को दिन के 11 बजे दिन तक धुंध और कोहरे का असर दिखा बुधवार की सुबह का आगाज भी बादल और घने कोहरे से हुआ. दिन […]
सीवान : पिछले दो दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर बिहार दिख रहा है. जिले में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. बुधवार को दिन के 11 बजे दिन तक धुंध और कोहरे का असर दिखा बुधवार की सुबह का आगाज भी बादल और घने कोहरे से हुआ. दिन में धूप खिलता तो कभी बादलों का डेरा जम जाता.
शाम तक बादल छाये रहे, तेज हवा के चलने के कारण ठंड का असर बढ़ गया और सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गयी. वहीं देर शाम जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में हल्की बारिश हुई. बूंदा-बूंदी के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ व ठंड का प्रकोप बढ़ गया.
कामकाजी दिन होने के कारण कार्यालय खुले रहे लेकिन दैनिक मजदूरों के लिए काम करना कठिन हो गया. बढ़ते ठंड के असर को देखते हुए लोगों को ऐसा आभास होने लगा कि ठंड की दोबारा वापसी हो सकती है. हवा चलने के कारण कनकनी का अाभास भी हुआ. सूर्य देव के बादलों में ढक जाने के कारण इसका असर ज्यादा देखा गया.
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा असर
हवा चलने के कारण ठंड का असर ज्यादा दिखा. इसने आर्थिक गतिविधियों पर लगाम लगा दिया. हालांकि दैनिक आवश्यक उपयोग के लिए प्रयोग किये जाने वाले वस्तुओं की ढुलाई और बिक्री करते दुकानदार देखे गये.
पिछात गेहूं की बुआई संभव नहीं
पहले जमकर फिर हल्की बारिश के बाद पिछात गेहूं की बुआई की आस लगाये किसानों के लिए बुरी खबर यह है कि ठंड की दोबारा वापसी होने के बाद वे गेहूं की बुआई का रिस्क नहीं ले सकते हैं. इससे खाद और बीज के साथ अन्य लागत के पानी में जाने का खतरा पैदा हो गया है. इतनी ठंड में गीले खेतों में गेहूं की बुआई की सलाह कृषि विभाग भी नहीं दे रहा है. विभाग किसानों से खेतों के सूखने तक इंतजार करने को कह रहा है .
11 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
सीवान. मौसम के मिजाज में परिवर्तन को देखते हुए एक बार फिर प्राथमिक कक्षाओं में पठन पाठन स्थगित कर दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि 9 व 10 जनवरी को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक पठन पाठन को स्थगित कर दिया गया है. स्कूलों में शिक्षक सहित शिक्षकेत्तर कर्मी राज्य व्यापी मानव श्रृंखला की तैयारी को अंतिम रूप देने की तैयारी करते रहेंगे.