सीवान : दरौली के बवना में स्टेट बैंक सीएसपी से 1.83 लाख की लूट

सीवान : बिहारमें सीवान के दरौली में गुठनी के टेकनिया कुटी सीएसपी संचालक से 1.10 लाख लूट कांड के मामले की पुलिस जांच कर ही रही थी कि इसी बीच अपराधियों ने दरौली थाना क्षेत्र के बवना चट्टी पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बना लिया. अपराधियों ने सीएससी केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 5:07 PM

सीवान : बिहारमें सीवान के दरौली में गुठनी के टेकनिया कुटी सीएसपी संचालक से 1.10 लाख लूट कांड के मामले की पुलिस जांच कर ही रही थी कि इसी बीच अपराधियों ने दरौली थाना क्षेत्र के बवना चट्टी पर स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बना लिया. अपराधियों ने सीएससी केंद्र के संचालक से हथियार के बल पर काउंटर में मौजूद 1.83 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. इस घटना को एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पर एसपी अभिनव कुमार भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने घटना की जानाकरी ली. इसके बाद थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

मालूम हो कि शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे सीएसपी संचालक गुठनी थानाक्षेत्र के बांगरा गांव निवासी विजय चौबे पिता ध्रुवदेव चौबे अपने अन्य कर्मचारियों संग सीएसपी पहुंचे. इसके बाद सीएसपी खोल सफाई कर रहे थे. इसी दरम्यान एक पल्सर पर चार अज्ञात अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने पिस्टल की नोंक पर विजय चौबे को ले लिया. इसके बाद कैश भरा बैग लेकर फरार हो गये. सीएसपी संचालक ने विजय चौबे ने बताया कि सीएसपी पर बिना नंबर की पल्सर बाइक से चार बदमाश लोग आए. इसके बाद अंदर घुस कर सभी कर्मियों पर पिस्टल भिड़ा दिया. अपराधियों ने बैग में मौजूद 1.83 लाख रुपये लूट लिया और मैरवा की तरफ भाग निकले.

अपराधियों ने सीएसपी की कर्मचारी रानी सिंह का मोबाइल छीन लिया और काउंटर पर रखे लैपटॉप भी लूट ले गये. अपराधियों के भागने के क्रम में शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तब तक वे लोग भागने में सफल ही गये. घटना की सूचना पर दरौली पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने लगी. इधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस कप्तान अभिनव कुमार भी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. कप्तान श्री कुमार ने दरौली थाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version