दरौली सीएसपी लूटकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार

सीवान : दरौली थाना के बवना चट्टी पर 11 जनवरी को हुए भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी लूटकांड का खुलासा सोमवार को पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने की. मामले में मुख्य आरोपित अपराधी शोबराती मियां सहित गुलाब राम, राकेश कुमार ठाकुर, दलपत कुमार व रजनीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने प्रेसवार्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2020 7:03 AM

सीवान : दरौली थाना के बवना चट्टी पर 11 जनवरी को हुए भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी लूटकांड का खुलासा सोमवार को पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने की. मामले में मुख्य आरोपित अपराधी शोबराती मियां सहित गुलाब राम, राकेश कुमार ठाकुर, दलपत कुमार व रजनीश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपराधियों के पास से कट्टे, बाइक, लैपटॉप व तीन हजार रुपये बरामद हुई.

इस लूटकांड का मास्टरमाइंड अपराधी शोबराती मियां था. शोबराती को लोडेड कट्टे, गुलाब राम के पास से एक 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ है. मैरवा थाना क्षेत्र के कोड़रा निवासी अरुण राम के घर से बाइक, विवेक राम के घर से लूटा गया लैपटॉप व राकेश ठाकुर के घर से लूटे गये तीन हजार रुपये बरामद किया. एसपी ने बताया कि शोबराती मियां पर कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.
हालांकि एसपी ने बताया कि सीएसपी से एक लाख 83 हजार की लूट नहीं हुई थी, बल्कि 13 हजार रुपये की लूट की बात बाद में सीएसपी संचालक ने बताया. मामले में दरौली थाना कांड संख्या 06/2020 दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि लूटकांड के खुलासा के लिए एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था.
टीम में पुलिस निरीक्षक मैरवा अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, दरौली थानाध्यक्ष संजीव कुमार, गुठनी थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, नौतन थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो शामिल थे. पुलिस द्वारा 48 घंटे के भीतर लूट कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने आमजन में विश्वास पैदा करने का काम किया है. गिरफ्तार अपराधियों की हाल में जिले में हुई अन्य सीएसपी लूटकांड में संलिप्तता की जांच की बात एसपी व एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने बतायी.
वहीं दूसरी ओर एसपी ने सिसवन में तकरीबन एक माह पूर्व हुए सीएसपी लूट मामले में भी एक के गिरफ्तारी करने की बात बतायी. एसपी ने बताया कि एक आरोपी गुड्डु कुमार को ग्यासपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. अपराधी के पास से लूट की दो मोबाइल में से एक बरामद कर लिया गया है. दरौली व सिसवन कांड में गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version