प्रतिमा को स्वरूप देने में जुटे मूर्तिकार
सीवान : मकर संक्रांति बीतने के बाद लोग सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार जिले में सरकारी व निजी संस्थानों में धूमधाम से विद्या की देवी मां शारदे की पूजा होती है. बसंत पंचमी इस वर्ष 30 जनवरी […]
सीवान : मकर संक्रांति बीतने के बाद लोग सरस्वती पूजा की तैयारी में जुट गये हैं. मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार जिले में सरकारी व निजी संस्थानों में धूमधाम से विद्या की देवी मां शारदे की पूजा होती है. बसंत पंचमी इस वर्ष 30 जनवरी को है. उसी दिन मां शारदे की पूजा होगी. पूजा को लेकर किशोर व युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिलता है. पूजा को लेकर युवा चंदा इकट्ठा करने में जुट गये हैं.
ताकि भव्य पंडाल का निर्माण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा सके. कड़ाके की ठंड में भी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाने में कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं. हालांकि सरस्वती पूजा में अभी 13 दिन का समय शेष है. लेकिन लोगों द्वारा मूर्तियों की अग्रिम बुकिंग अभी से शुरु हो गयी है. साथ ही प्रत्येक दिन ग्राहकों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है.
शहर के बैलहट्टा पोखरा, रामराज मोड़, शांति वटवृक्ष, गोपालगंज रोड के समीप मां सरस्वती की प्रतिमा बन रही है. मूर्तिकार मनोहर पंडित एवं सुनील साह ने बताया कि प्रतिमा बनाने में पहले बांस की लकड़ी, पटरा, रस्सी, कांटी, मिट्टी, भूसा आदि सामग्री से मां की प्रतिमा का प्रारूप बनाया जा रहा है.
हालांकि मिट्टी चढ़ाने और प्रतिमा को स्वरूप देने के बाद ग्राहकों की संख्या और अधिक होगी. मूर्तिकार मनोहर पंडित ने बताया कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, मूर्तिकारों को उनका मेहनताना नहीं मिल पा रहा है. जबकि खराब मौसम और धूप नहीं निकलने के कारण प्रतिमा को सुखाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.