कांडों के निष्पादन में लाएं तेजी : डीआइजी

सीवान : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ जिले भर के थाने के शराब से संबंधित आइओ के साथ समीक्षा बैठक कर कांडों का रिव्यू किया. लंबित कांडों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आइओ को टास्क सौंपा. जिले में बढ़ रही आपराधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2020 1:26 AM

सीवान : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार के साथ जिले भर के थाने के शराब से संबंधित आइओ के साथ समीक्षा बैठक कर कांडों का रिव्यू किया.

लंबित कांडों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने आइओ को टास्क सौंपा. जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के संदर्भ में डीआइजी ने सभी थाने के आइओ को 500 लीटर से अधिक 91 शराब के मामले में गिरफ्तारी कर निष्पादन करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने बंद पड़े मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया.
डीआइजी ने बहुत सारे थानेदारों का ट्रैक रिकॉर्ड देखने के बाद उन्हें सुधरने की बात कही. डीआइजी ने राज्य के बाहर जाकर शराब व अन्य मामले का निष्पादन वैसे अपराधी जो सीमावर्ती इलाके में धूम रहे हों उन पर कड़ी नजर रखें. वहीं खास कर शराब मामलों में सब से अधिक. इस बैठक में एसपी के अलावा सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, महाराजगंज एसडीपीओ के अलावा जिले के सभी थाना के शराब के आइओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version