सीएए व एनआरसी के खिलाफ परसा में निकाला विरोध मार्च
परसा : संविधान बचाओ, देश बचाओ के बैनर तले परसा में सैकड़ों लोगों ने एनआरसी व सीएए के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. परसा के मस्तीचक मैदान से निकाला गया विरोध मार्च परसा पोझी चौक, मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड होते दारोगा राय चौक के रास्ते हाइस्कूल चौक पहुंचा. हाथों में तिरंगा लिए हुए एवं संविधान बचाओ, […]
परसा : संविधान बचाओ, देश बचाओ के बैनर तले परसा में सैकड़ों लोगों ने एनआरसी व सीएए के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. परसा के मस्तीचक मैदान से निकाला गया विरोध मार्च परसा पोझी चौक, मुख्य बाजार, हॉस्पिटल रोड होते दारोगा राय चौक के रास्ते हाइस्कूल चौक पहुंचा.
हाथों में तिरंगा लिए हुए एवं संविधान बचाओ, देश बचाओ के तत्वावधान में निकाले गये विरोध मार्च में शामिल युवाओं ने नो एनआरसी-नो सीएए लिखित तख्ती हाथों में लिए हुए पूरे जोश में युवा नारे बुलंद कर रहे थे.
वक्ताओं में मुख्य रूप से जिला पार्षद राजनाथ राय, रवि प्रकाश, शैलेंद्र कुमार, फैज आलम, कंचन यादव, कौसर अली, सरफराज आलम, मो सज्जाद ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिक संशोधन बिल को गलत बताते हुए जन विरोधी सरकार की जमकर आलोचना की.