ऐतिहासिक होगा मोरारी बापू का खपड़िया आश्रम में प्रवचन

टेंगरही : प्रख्यात रामकथा वाचक मोरारी बापू के 2021 के जनवरी माह में खपड़िया बाबा आश्रम पर होने वाले आगमन के मद्देनजर बुधवार को स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में हरिहरानन्द जी के सैकड़ों अनुयायियों ने मोरारी बापू के द्वारा सात दिवसीय रामकथा व विशाल भंडारा को सफल बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2020 1:07 AM

टेंगरही : प्रख्यात रामकथा वाचक मोरारी बापू के 2021 के जनवरी माह में खपड़िया बाबा आश्रम पर होने वाले आगमन के मद्देनजर बुधवार को स्वामी हरिहरानंद जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई.

बैठक में हरिहरानन्द जी के सैकड़ों अनुयायियों ने मोरारी बापू के द्वारा सात दिवसीय रामकथा व विशाल भंडारा को सफल बनाने का संकल्प लिया. स्वामी हरिहरानन्द जी ने कहा कि खपड़िया बाबा आश्रम के सुंदरीकरण के लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.
जिसके लिए आस-पास के गृहस्थों को आगे आना होगा. उनके इस आह्वान पर कई किसानों ने जमीन देने पर सहमति जतायी. हरिहरानन्द जी ने कहा कि पर्याप्त जमीन मुहैया होने पर खपड़िया बाबा आश्रम को तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने की योजना है. जमीन लेने के लिए एक कमेटी बनाने पर सहमति भी बनी.
उन्होंने रामकथा वाचक मोरारी बापू के जनवरी 2021 में खपड़िया बाबा आश्रम परिसर में होने वाले आगमन के मद्देनजर कहा कि उनके द्वारा कही जाने वाली रामकथा को सुनने यूपी के अलावा बिहार से भी लोग आयेंगे. लाखों लोग रामकथा के साक्षी बनेंगे. उसके लिए भी आसपास की सैकड़ों बीघे जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए भी लोगों ने सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रामकथा में रोजाना करीब 25 हजार लोग भोजन ग्रहण करेंगे.
इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी पड़ेगी. कहा कि बलिया के इतिहास में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. जिसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी जनपदवासियों की है. इस मौके पर स्वामी जी के शिष्य वीरेंद्र जी, धर्मवीर उपाध्याय, कन्हैया सिंह, अरविंद सिंह, मैनेजर यादव, योगेंद्र उपाध्याय, सन्तोष सराफ, पंकज सिंह, लक्ष्मण सिंह, रंजय यादव, जितेंद्र उपाध्याय, सुधीर मिश्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version