हड़ताल से कूड़े से पटा शहर, चलना भी दुश्वार
सीवान : सफाई कर्मियों की हड़ताल 12 वें दिन भी जारी रही. हड़ताल से शहर की साफ-सफाई नहीं होने शहर के विभिन्न मुहल्लों व चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया है. इधर जगह-जगह फैली गंदगी, दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. नगर परिषद के सफाई कर्मचारी के हड़ताल पर रहने से […]
सीवान : सफाई कर्मियों की हड़ताल 12 वें दिन भी जारी रही. हड़ताल से शहर की साफ-सफाई नहीं होने शहर के विभिन्न मुहल्लों व चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लग गया है. इधर जगह-जगह फैली गंदगी, दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
नगर परिषद के सफाई कर्मचारी के हड़ताल पर रहने से सफाई व्यवस्था तो ठप है. वहीं गंदगी से नालियों के चौक होने से उसका पानी अब सड़कों पर जमा हो गया है. बुधवार को भी सफाई कर्मियों ने नगर परिषद गेट पर धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सफाई कर्मी व नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के बीच वार्ता किया गया. यह वार्ता हंगामे के बीच आधे घंटे तक चली. जिसके बाद सफल नहीं हो पायी है.
कूड़े के अंबार से बीमारी फैलने की आशंका
एक तो जिला करोना वायर्स से अलर्ट है. दूसरे में शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे गलियों में कूड़ा का अंबार लगा हुआ है. जिस पर पालतू पशु गाय, सुअर मंडराने लगे है. यही नहीं कूड़ा सड़ने से काफी दुर्गंध से जीना मुहाल हो गया है. आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह हैं.
सफाईकर्मियों ने कहा मांगे पूरी होने तक नहीं टूटेगी हड़ताल
सफाई कर्मियों में संजय बांसफोर ने बताया कि हमलोगों को हड़ताल तोड़ने के लिए नगर परिषद में बुलाया गया था. दो दिन पूर्व बाद चैयरमैन पति ने कहा कहा था कि बुधवार को आप लोगों के लिए सभी पार्षदों के साथ बोर्ड की बैठक की जायेगी. जिसमें मांगों पर विचार किया जायेगा.
यहां आने के बाद न ही बैठक हुई और न ही कोई समझौता. केवल नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कह रहे है कि पटना के आधार पर ही अपने कार्य पर लौट आइए. जब तक हमारी मांगे नहीं पूरी होती तब तक हमलोग कार्य पर नहीं लौटेंगे.