मछुआरा संघ करेगा अर्धनग्न प्रदर्शन और पुतला दहन

बड़हरिया : बिहार राज्य मत्स्य जीवी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में जिले के सभी मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के मंत्रियों व अध्यक्षों की बैठक प्रखंड के चौकी हसन के आरआरडी इंटर कॉलेज के सभा कक्ष में किया गया.इसकी अध्यक्षता जिला मत्स्य सहकारी संघ के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद निषाद ने की. बैठक में राज्य व केंद्र सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:34 AM

बड़हरिया : बिहार राज्य मत्स्य जीवी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में जिले के सभी मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के मंत्रियों व अध्यक्षों की बैठक प्रखंड के चौकी हसन के आरआरडी इंटर कॉलेज के सभा कक्ष में किया गया.इसकी अध्यक्षता जिला मत्स्य सहकारी संघ के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद निषाद ने की. बैठक में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा बिहार के मछुआरों के घोर शोषण व उपेक्षा पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया.

बैठक में जल-जीवन-हरियाली योजना के बिहार सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार ठेकेदारों द्वारा कराने का पुरजोर विरोध किया गया.साथ ही,सर्वसम्मति से तालाबों का जीर्णोद्धार प्रखंड स्तर पर गठित मत्स्यजीवी सहयोग समितियों से मांग की गयी.साथ ही,वर्ष-2019 में अप्रत्याशित सुरक्षित जमा राशि में की गयी बेतहाशा वृद्धि को अविलंब वापस लेने व तालाबों पर से शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी.इसके साथ ही,जल कर व तालाबों की बंदोबस्ती सौ रुपये प्रति एकड़ मालगुजारी राशि तय कर स्थानीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति को मान्य करने की मांग की गयी.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार द्वारा इन मांगों को नहीं माना गया तो 26 फरवरी को जिला के मछुआरों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया जायेगा. मत्स्य विभाग के मंत्री प्रेम कुमार का पुतला दहन किया जायेगा. बैठक में मछुआरा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विजय सहनी,
बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ,पटना के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार निषाद, अध्यक्ष रमाशंकर निषाद, मंत्री विजय कुमार, केशव सहनी,योगेंद्र प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, छठूलाल महतो, छोटेलाल बीन,माणिकचंद मल्लाह, रमाशंकर सहनी,पप्पू कुमार, शोभा देवी,सुदामा सहनी,मनोज सहनी,वैद्यनाथ सिंह,, संतोष सहनी सहित मछुआरा समुदाय के ढेरों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version