सफाईकर्मियों की हड़ताल समाप्त, शुरू हुई सफाई

सीवान : 15 दिनों के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को शहरवासियों ने राहत की सांस ली. नगर पर्षद कर्मियों के काम पर वापस लौटने के साथ ही शहरवासियों के चेहरे पर खुशी नजर आयी. सोमवार के दिन नगर पर्षद कर्मियों का शहर की साफ-सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चला. मालूम हो कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:52 AM

सीवान : 15 दिनों के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को शहरवासियों ने राहत की सांस ली. नगर पर्षद कर्मियों के काम पर वापस लौटने के साथ ही शहरवासियों के चेहरे पर खुशी नजर आयी. सोमवार के दिन नगर पर्षद कर्मियों का शहर की साफ-सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चला. मालूम हो कि शहर के अभी भी अधिकांश जगह पर कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है, लेकिन कर्मचारियों के हड़ताल से वापस लौटने के बाद शहर की साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है. 15 दिनों के बाद नगर पर्षद कार्यालय भी खुला व शहर के विकास कार्य की गाड़ी एक बार फिर से चलने लगी.

मालूम हो कि विगत 15 दिनों से दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के हड़ताल के कारण लगभग 259 टन कूड़ा पूरे शहर भर में जमा हो गया था. हड़ताल समाप्ति के बाद शहर की साफ-सफाई के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. शहर के बड़हरिया स्टैंड, शांति वटवृक्ष, डीएवी मोड़, चिकटोली मोड़, स्टेशन रोड, महावीर पथ, राजेंद्र पथ, सब्जी मंडी में कचरा के ढेर को साफ करने के लिए नगर परिषद के जेसीबी को लगाया गया था.
जहां जेसीबी के जरिये कचरा को एकत्रित करके कचरा का उठाव किया गया. 15 दिन के बाद शहर के सड़कों पर झाडू भी लगे. नगर परिषद की ओर से शहर में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. नगर परिषद कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन कर्मचारी अब काम पर वापस लौट आये हैं. सोमवार के दिन से कर्मचारियों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. कर्मचारी अपने लगन के साथ कार्य कर रहे हैं और जल्द ही शहर की पूरी साफ-सफाई कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version