मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एक निष्कासित, 61932 की जगह 60851 परीक्षार्थी हुए शामिल
सीवान : मैट्रिक परीक्षा सोमवार को शिक्षकों की हड़ताल के बीच तय समय पर शुरू हुई. शिक्षकों की हड़ताल से परीक्षा में कोई व्यवधान न हो, इसको लेकर केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की गयी थी. कुछ केंद्रों पर प्रथम पाली में वीक्षकों की कमी रही. जिसे डीइओ के प्रयास से रिजर्व कोटे से वीक्षकों की […]
सीवान : मैट्रिक परीक्षा सोमवार को शिक्षकों की हड़ताल के बीच तय समय पर शुरू हुई. शिक्षकों की हड़ताल से परीक्षा में कोई व्यवधान न हो, इसको लेकर केंद्रों पर कड़ी व्यवस्था की गयी थी. कुछ केंद्रों पर प्रथम पाली में वीक्षकों की कमी रही. जिसे डीइओ के प्रयास से रिजर्व कोटे से वीक्षकों की कमी को पूरा कर लिया गया. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन 1081 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. दोनों पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई.
डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने भी केंद्रों का जायजा लिया. डीएम रंजीता ने डायट, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर माधव नगर महादेवा ओपी, डॉन बास्को बैशाखी, श्रीरामकृष्ण मिशन हाई स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, डीएवी कॉलेज व दारोगा प्रसाद राय कॉलेज का निरीक्षण किया.
एसडीएम संजीव कुमार ने भी डायट, वीएम हाइ स्कूल, डीवीएम, दारोगा राय कॉलेज, संघमित्रा व राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य केंद्रों की जांच की. सीवान अनुमंडल के 36 तथा महाराजगंज अनुमंडल के सात केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में 61932 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जहां 60851 परीक्षार्थी शामिल हुए और 1081 अनुपस्थित रहे.
नियंत्रण कक्ष में मौजूद डीपीओ माध्यमिक अवधेश कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 30197 परीक्षार्थी को शामिल होना था, जबकि 29604 परीक्षार्थी शामिल हुए और 593 अनुपस्थित रहे. वहीं एक परीक्षार्थी को दारोगा प्रसाद राय इंटर कॉलेज से स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया. वहीं द्वितीय पाली में अावंटित 31735 में 31274 परीक्षार्थी शामिल हुए और 488 अनुपस्थित रहे.
सुबह से ही उमड़ने लगी थी भीड़ : परीक्षा के पहले दिन सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. सभी केंद्रों के मुख्य द्वार पर चस्पा रोल शीट देखकर कमरों की जानकारी ले रहे थे. प्रथम पाली की समाप्ति पर शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
महाराजगंज में एसडीओ ने की जांच
महाराजगंज. महाराजगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सात केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू हुई. ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ समय से काफी पहले ही केंद्रों पर पहुंच गये थे.परीक्षा शुरू होने के बाद एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ हरीश शर्मा, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ रवींद्र राम, ने बारी बारी से आरबीजीआर महाविद्यालय, एसकेजेआर उच्च विद्यालय, गोरख सिंह महाविद्यालय, सिंहौता बंगरा उच्च विद्यालय तथा अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय केंद्रों का निरीक्षण किया.
पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई. इस दौरान 1081 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, एक को नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा के दौरान शिक्षकों की हड़ताल का कोई असर नहीं दिखा.
चंद्रशेखर राय, डीइओ, सीवान
जांच के बाद ही दिया प्रवेश
बोर्ड के नियमानुसार परीक्षार्थियों की कड़ी जांच पश्चात कक्ष में प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थियों की जांच दो चरण में की गयी. प्रवेश से पूर्व मुख्य गेट पर जांच के बाद कक्ष में वीक्षकों ने जांच किया. छात्राओं की जांच के लिए केंद्रों पर अलग घेरा बनाया गया था.