होली पर दिल्ली व मुंबई के लिए चलेंगी छह स्पेशल ट्रेनें

सीवान : होली के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दिल्ली व मुंबई के लिए छह स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. ये ट्रेनें पांच मार्च से 14 मार्च के बीच चलायी जायेंगी. रेलवे ट्रेनों का शेड्यूल तैयार करने में जुट गया है. होली में सभी रूटीन ट्रेनों में बर्थ बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2020 1:32 AM

सीवान : होली के मद्देनजर यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दिल्ली व मुंबई के लिए छह स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. ये ट्रेनें पांच मार्च से 14 मार्च के बीच चलायी जायेंगी. रेलवे ट्रेनों का शेड्यूल तैयार करने में जुट गया है. होली में सभी रूटीन ट्रेनों में बर्थ बुक हो चुके हैं.

वैशाली एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित दिल्ली व मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग इतना ज्यादा है कि कन्फर्म होने की गुंजाइश नहीं है. ट्रेन जिस जोन होकर गुजरेगी, वहां पत्र लिखकर रेल ट्रैक का शेड्यूल क्लियर करने का अनुरोध किया गया है. इस महीने के अंत तक ट्रेनों की समय सारिणी तैयार होने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version