चेन स्नैचर गिरोह की सरगना थी सीता देवी
सीवान : सोमवार को अपराधियों ने महादेवा ओपी थाने के हकाम गांव के समीप एक टेंपो पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला की हत्या कर दी थी. इसमें दो अन्य महिला गोली लगने से घायल हो गयी थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि मृतका सीता देवी जो नगर थाने के लक्ष्मीपुर मोहल्ले […]
सीवान : सोमवार को अपराधियों ने महादेवा ओपी थाने के हकाम गांव के समीप एक टेंपो पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक महिला की हत्या कर दी थी. इसमें दो अन्य महिला गोली लगने से घायल हो गयी थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया है कि मृतका सीता देवी जो नगर थाने के लक्ष्मीपुर मोहल्ले में रहती थी. वह चेन स्नैचर गिरोह की सरगना थी. सीवान नगर थाने सहित गोपालगंज के भी कई थानों में उसके विरुद्ध मामलें दर्ज हैं. सीवान नगर थाने में छिनतई के तीन मामलों में पुलिस चार्जशीट कर चुकी है.
सोमवार की देर शाम सीता देवी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा शव का अपने साथ ले गये. वहीं घायल सीता देवी की बहन बुची देवी का पति सदर अस्पताल पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि सीता देवी सीवान में रहकर पॉकेटमारी व छिनतई का काम करती थी. उसने बताया कि सीता देवी को किसी से दुश्मनी नहीं थी. उसने हत्या के कारण बताने में असमर्थता जतायी. पुलिस ने उसके बयान पर एफआइआर दर्ज कर लाश को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सीता देवी की हत्या के पीछे कारण क्या है? उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द मामले का भंडाफोड़ करेगी.