नहीं रुक रहा है ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन

गुठनी : सरकार द्वारा लगाये गये ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक का कोई असर नहीं दिख रहा है . बेधड़क बालू लदे ओवरलोड ट्रक चल रहे है. ऐसे ट्रकों के यूपी में आसानी से जाने पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट के सुरक्षा गार्डों का कहना है कि ओवरलोड जांच करने का हमे अधिकार ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 12:23 AM

गुठनी : सरकार द्वारा लगाये गये ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के परिचालन पर रोक का कोई असर नहीं दिख रहा है . बेधड़क बालू लदे ओवरलोड ट्रक चल रहे है. ऐसे ट्रकों के यूपी में आसानी से जाने पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट के सुरक्षा गार्डों का कहना है कि ओवरलोड जांच करने का हमे अधिकार ही नहीं है, इसलिये इन ट्रकों को हमलोग नहीं रोकते. बालू लोड करने वाले ट्रकों को शख्त निर्देश है कि ट्रक के बॉडी में पटरा लगा कर ओवरलोड बालू न लादे मगर ऐसे ही ट्रक सड़क पर ज्यादा दौड़ रहे है.

कभी कभी तो 16 से 18 चक्का या इससे अधिक पहिये वाले वाहन भी बालू लोड कर ढोते दिख रहे है जिस पर पूरी तरह रोक है. ओवरलोड ट्रकों के संचालन पर ग्रामीणों का कहना है कि यूपी-बिहार को जोड़ने वाली छोटी नदी गंडकी पर बना गुठनी-मेहरौना का पुल भी काफी खराब की स्थिति में आ गया है जब ये ओवरलोड ट्रक गुजरते है तो इसमें कंपन होता है.

Next Article

Exit mobile version