एसपी ने किया श्रीकलपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण
गुठनी(सीवान) :पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने बुधवार को गुठनी थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया निरीक्षण का उद्देश्य गुठनी क्षेत्र के यूपी सीमा पर अवस्थित पुलिस चेक पोस्ट का स्थायी निर्माण कराना है.एसपीश्री कुमार सबसे पहले सोहगरा शिवधाम पहुंचे और बाबा हंसनाथ की पूजा अर्चना की.सोहगरा में तैनात सुरक्षा गार्डों से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश […]
गुठनी(सीवान) :पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने बुधवार को गुठनी थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया निरीक्षण का उद्देश्य गुठनी क्षेत्र के यूपी सीमा पर अवस्थित पुलिस चेक पोस्ट का स्थायी निर्माण कराना है.एसपीश्री कुमार सबसे पहले सोहगरा शिवधाम पहुंचे और बाबा हंसनाथ की पूजा अर्चना की.सोहगरा में तैनात सुरक्षा गार्डों से पूछताछ कर आवश्यक निर्देश देने का बाद श्रीकलपुर चेकपोस्ट पहुचे.
श्रीकलपुर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया तथा यूपी की ओर से आ रहे वाहनों को अपने सामने भी जांच करवाया और गार्डों के जांच प्रक्रिया की जानकारी ली.उन्होंने पुलिस कप्तान के निरीक्षण से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया और एक घंटा के अंदर ही एक किलोमीटर तक बालू लदे ओभरलोड ट्रको की लाइन लग गयी.