मॉडल सदर अस्पताल का भवन होगा चार मंजिला

सीवान : मंगलवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के सामने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक इसरारुल हक द्वारा सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के संबंध में प्रजेंटेंशन देंने के बाद सदर अस्पताल के मॉडल बनने का रास्ता साफ हो गया है. मॉडल अस्पताल में पांच सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2020 12:41 AM

सीवान : मंगलवार को पटना में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के सामने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक इसरारुल हक द्वारा सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने के संबंध में प्रजेंटेंशन देंने के बाद सदर अस्पताल के मॉडल बनने का रास्ता साफ हो गया है. मॉडल अस्पताल में पांच सौ बेड का होगा. मरीजों को एक छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. बुधवार को पटना से विशेषज्ञों की टीम सदर अस्पताल पहुंच कर आधुनिक प्रोजेक्ट बनाने में जुट गयी. पीपीआर बनने के बाद मार्च में डीपीआर की स्वीकृति विभाग द्वारा हो जायेगी.

उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम ने बताया कि सूबे के 12 जिलों के सदर अस्पतालों को मॉडल अस्पताल बनाने की सरकार की योजना है. इसमें सीवान का सदर अस्पताल भी शामिल है. उन्होंने बताया कि निर्माण का कार्य कई चरणों में किया जाना है. इसके लिए आधुनिक प्रोजेक्ट बनाने के लिए विशेषज्ञों की टीम सीवान पहुंच गयी है. अभी लैंड मार्किंग एवं जमीन की नापी कर प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुराने भवनों को तोड़ा जायेगा.
पुराने भवनों को तोड़ने के लिए बीएमएसआइसीएल को लिखा
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम ने बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक को पत्र देकर मॉडल अस्पताल के लिए भवन बनाने के लिए सदर अस्पताल के 14 पुराने भवनों को तोड़ने के लिए सहमति दे दिया है.
उपाधीक्षक ने जिला यक्ष्मा कार्यालय का भवन, मेटरनिटी वार्ड, लेबर रुम, पुराना एसएनसीयू का भवन, नियमित टीकाकरण केंद्र का भवन, टेटनस वार्ड, डायरिया वार्ड, जेनरिक दवा शॉप, प्रधान लिपिक सह दवा दुकान का भवन, आपात कक्ष, आईसीटीसी का भवन तथा पुरुष वार्ड को तोड़ कर मॉडल अस्पताल का भवन बनाने की सहमति दे दिया है.

Next Article

Exit mobile version