मुखिया पद के लिए एक प्रत्याशी ने किया नामांकन

हुसैनगंज : प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. 20 फरवरी को गोपालपुर पंचायत में मुखिया व छाता पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों सहित वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के लिए पंच के रिक्त स्थानों पर चुनाव होगा. गुरुवार को गोपालपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी खालिद इकबाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2020 1:19 AM

हुसैनगंज : प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. 20 फरवरी को गोपालपुर पंचायत में मुखिया व छाता पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के रिक्त पदों सहित वार्ड सदस्य और ग्राम कचहरी के लिए पंच के रिक्त स्थानों पर चुनाव होगा. गुरुवार को गोपालपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी खालिद इकबाल ने अपने प्रस्तावक अमीरुल हक के साथ उपस्थित होकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनीषा प्रसाद के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि गोपालपुर पंचायत में मुखिया, छाता में बीडीसी सदस्य की आकस्मिक मौत हो जाने से पद खाली हुई थी. शेष छाता में वार्ड नंबर दो, पूर्वी हरिहांस में वार्ड नं-14, मचकना में वार्ड नं-10 तथा ग्राम कचहरी के लिए मड़कन में वार्ड नं-4, सिध्वल में वार्ड नं-सात और हबीबनगर में वार्ड नं. एक पर चुनाव कराया जायेंगे.
जिसके लिए नामांकन तिथि 20 से 27 फरवरी निर्धारित की गयी है. नामांकन के उपरांत 29 फरवरी को स्क्रूटनी करायी जायेगी. दो मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 18 मार्च को मतदान होगा. उसी दिन वार्ड सदस्य और पंचों का मतगणना कर रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा.
दरौंदा में नहीं हुआ एक भी नामांकन
दरौंदा. प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में चल रहे मुखिया, पंच वार्ड सदस्य तथा पंच पदों के लिए गुरुवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिला नहीं कराया है. बताते चलें कि प्रखंड के रामगढ़ा पंचायत स्थित वार्ड तीन के लिए वार्ड सदस्यों के रिक्त पद खाली हैं. इसके साथ ही पंच के लिए सिरसांव, रुकुन्दीपुर, जलालपुर, पांडेयपुर, बगौरा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version