स्वास्थ्य मंत्री ने किया जन आरोग्य के तहत गोल्डेन कार्ड का वितरण
पचरुखी : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के बीच कार्ड का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया. करीब 250 गरीबों को इस कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह […]
पचरुखी : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के बीच कार्ड का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया. करीब 250 गरीबों को इस कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि यह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है.
देश मे पहली बार मोदी सरकार ने गरीबों के लिए यह योजना लाकर उनके हित व स्वास्थ्य के बारे में सोचा है. इस योजना के तहत गरीब करीब पांच लाख तक के इलाज फ्री में करवा सकते है. पूरे जिले में 70हजार कार्ड बांट दिया गया है.
इसमें देश के बड़े अस्पताल में कोई भी गंभीर बीमारी का ऑपरेशन भी शामिल है. इस योजना से हजारों गरीब अपना इलाज करवाकर जिंदगी जी रहे हैं. सिविल सर्जन डॉ अशेष कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष लाभार्थी पांच लाख तक लाभ ले सकते हैं. उन्होंने सभी लाभार्थी से अपना व अपने परिवार के सदस्यों से इलाज में इस कार्ड का उपयोग करने की अपील की.
आयुष्मान योजना कार्ड वितरण के मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार साह, प्रभुनाथ महतो, महावीर प्रसाद, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद, मनोरंजन कुमार, लालबाबू तिवारी, विवेक कुमार सिंह, दीननाथ सिंह पटेल, शैलेन्द्र पांडेय, नागेन्द्र ओझा, बबलू ओझा सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत किशोर साह, परमानंद महतो, रीमा देवी, गीता देवी, बिमलावती देवी, बिंदेश्वरी महतो, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, शैलेश पाल, विश्वमोहन सिंह, अभिषेक कुमार सहित अन्य को कार्ड देकर की गयी. कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार ने किया. 19 प्रखंडों का चिकित्सा पदाधिकारी और एसडीएस महाराजगंज के उपाधीक्षक डाक्टर सुजाता सुमरोई और सभी ब्लाक स्वास्थ्य प्रबंधक व अस्पताल प्रबंधक मौजूद थे.