सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक धीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को सीवान जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वेटिंग रूम, लॉबी, टिकट घर, शौचालय, सर्कुलेटिंग एरिया, भोजनालय, पार्सल, पुरुष व महिला प्रतीक्षालय, पे एंड यूज व रेलवे परिसर का निरीक्षण किया. पीआरएस काउंटर के समीप लगे पीएनआर स्टेटस मशीन को खराब देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा. तीन माह पहले हुए जांच में काफी अनिमितता पायी गयी थी. तब कार्यरत सीएचआइ को सस्पेंड किया गया था. इसी को देख वर्तमान स्थिति जानने डिप्टी सीसीएम पहुंचे थे. यात्री सुविधा व्यवस्था जांच के लिए रेलवे के आला अधिकारियों द्वारा समय-समय पर रूटीन दौरा किया जाता है.
सीसीएम ने सामान्य टिकट काउंटर पर खड़े यात्रियों से असुविधा के संबंध में जानकारी ली. वहीं निरीक्षण के बाद डिप्टी सीसीएम धीरेंद्र कुमार ने जंक्शन परिसर के अंदर गंदगी फैलाने वाले यात्रियों जुर्माना लगाया. मौके पर डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर, मुख्य टिकट निरीक्षक, स्टेशन मास्टर, सीएचआइ व डीसीआइ सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे.