22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के दो महाविद्यालयों में नामांकन पर लगी रोक

सीवान : जिले के दो महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य पद एवं प्रबंधन के लिए दो व्यक्तियों एवं दो गुटों द्वारा की जा रही अलग-अलग दावेदारी के कारण बिहार माध्यमिक परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के सचिव ने सत्र 2013-14 से इंटर कक्षा के सभी संकायों में नामांकन पर रोक लगा दी है. ये महाविद्यालय मैरवा प्रखंड […]

सीवान : जिले के दो महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य पद एवं प्रबंधन के लिए दो व्यक्तियों एवं दो गुटों द्वारा की जा रही अलग-अलग दावेदारी के कारण बिहार माध्यमिक परीक्षा समिति (उच्च माध्यमिक) के सचिव ने सत्र 2013-14 से इंटर कक्षा के सभी संकायों में नामांकन पर रोक लगा दी है. ये महाविद्यालय मैरवा प्रखंड के मिश्री सदा इंटर कॉलेज व बड़हरिया प्रखंड का धरीक्षण चौधरी इंटर महाविद्यालय है.

सचिव ने अपनी विज्ञप्ति संख्या 34/13 में स्पष्ट रूप से कहा कि उक्त सत्र के लिए कोई भी छात्र-छात्राएं इन दोनों महाविद्यालयों में नामांकन कराते हैं, तो भविष्य में होनेवाली किसी भी परेशानी के लिये वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.

मालूम हो कि दोनों महाविद्यालयों में कुछ वर्षो से प्राचार्य पद एवं प्रबंधन को लेकर विवाद चल रहा है, जिस कारण पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए समिति ने यह कदम उठाया है. वहीं इस संबंध में मिश्री सदा इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य युगलकिशोर सिंह ने बताया कि यह समस्या कनिष्ठ पदाधिकारियों की नासमझी के कारण उत्पन्न हुई है, जबकि ऐसा विवाद मेरे कॉलेज में नहीं है.

मेरी नियुक्ति प्रभारी प्राचार्य के पद पर तदर्थ कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से वर्ष 2010 में की गयी थी, जिसका अनुमोदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष भी कर चुके हैं, जो स्वयं 25 नवंबर, 2011 को महाविद्यालय का निरीक्षण करने आये थे और मुझे प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत पाया.

वहीं श्री सिंह ने बताया कि तत्कालीन प्राचार्य द्वारा मुझे वित्तीय व गैर वित्तीय प्रभार हस्तगत किया जा चुका है. वैसी स्थिति में मिश्री सदा कॉलेज में प्राचार्य का विवाद उत्पन्न नहीं होता है. वहीं श्री सिंह ने बताया कि समिति द्वारा नामांकन में लगी रोक के संबंध में पटना हाइकोर्ट में एक रिट याचिका भी दायर की गयी है.

* मामला एक ही कॉलेज में दो लोगों द्वारा प्राचार्य की दावेदारी का
* विवाद को लेकर परीक्षा समिति ने सत्र 2013-14 से इंटर के नामांकन पर लगायी रोक
* वर्षो से चला आ रहा विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम
* छात्रों का भविष्य अधर में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें