एमएलसी के उपचुनाव में हुआ 93 फीसदी मतदान
सीवान : विधान परिषद स्थानीय निकाय के गुरुवार को हुए उपचुनाव में 93 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. तीन प्रखंड कार्यालयों पर मतदान के लिए आये दो दर्जन प्रतिनिधियों के मतदाता सूची में नाम न होने से मतदान करने से […]
सीवान : विधान परिषद स्थानीय निकाय के गुरुवार को हुए उपचुनाव में 93 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर बने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
तीन प्रखंड कार्यालयों पर मतदान के लिए आये दो दर्जन प्रतिनिधियों के मतदाता सूची में नाम न होने से मतदान करने से वे वंचित रह गये.
जिले के नव सृजित प्रखंड कार्यालयों को छोड़ अन्य सभी 16 प्रखंड कार्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां सांसद व विधायक के अलावा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी विकास वर्मन मतदान केंद्रों पर नजर बनाये हुए थे.
जिले के कुल चार हजार 874 मतदाताओं में से 93 फीसदी ने मतदान में हिस्सा लिया.यहां चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि जिला पार्षद विनोद दूबे ने नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद भाजपा समर्थित उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कर दी थी. मतदान के निर्धारित समय चार बजे के बाद भी बड़हरिया प्रखंड कार्यालय पर मतदाताओं की कतार लगी रही.
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर व्यवधान पैदा करने की कोशिश के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें मतदान समाप्त होने के बाद रिहा कर दिया गया. जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ. 22 सितंबर को मतगणना होगी.