सीवान:दरौली प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सात दिवसीय प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन करते हुए संघ के विभाग प्रचारक राजाराम ने कहा कि शिक्षा वर्ग का उद्देश्य हिंदू समाज के बीच जागृति फैला कर राष्ट्र भक्ति का अलख जगाना है.
युवाओं का भविष्य उज्जवल बनाने का सफल प्रयास करना भी आयोजन का मकसद है. यहां प्रशिक्षण वर्ग में छह जिला के प्रमुख रूप से मोतिहारी, बेतिया, छपरा, सीवान, गोपालगंज के इंटर व स्नातक स्तरीय शिक्षा प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस शिक्षा वर्ग में वर्गाधिकारी राधेश्याम पांडे , जिला कार्यवाह प्रभात रंजन, प्रांतीय छात्र महाविद्यालय प्रमुख मनोरंजन कुमार, मुख्य शिक्षक कमलेश, प्रेक्षक मिथिलेश,राघव, सुनील,रंजीत कुमार शाही,अनिल, धर्मेद्र कुमार, अखलदेव समेत अन्य लोग शामिल थे.