सीवान. पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये शराब को शुक्रवार को पुलिस लाइन में नष्ट किया गया. सदर अनुमंडल और महाराजगंज अनुमंडल के सभी 22 थाना व उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त किये गये शराब को नष्ट किया गया. जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, एसपी व उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने शराब को नष्ट करवाया. इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले के अलग-अलग 22 थाना के कुल 115 कांड में कुल 9057. 79 लीटर शराब जब्त किया गया था. जबकि उत्पाद विभाग थाना के 44 कांड में कुल 6259.155 लीटर शराब को नष्ट किया गया.नष्ट किए गए शराब में देसी, विदेशी, महुआ शराब के अलावा स्परिट था. महुआ शराब एवं स्परिट को जमीन में बहाया गया. इसको लेकर चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई थी. नजदीक के लोगो को दूर रखा गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जब्त शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई पुलिस लाइन में इस दौरान सदर एसडीपीओ, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम, महादेवा थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय, सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित उत्पाद विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे.
15316 लीटर शराब को किया गया नष्ट
सीवान. पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गये शराब को शुक्रवार को पुलिस लाइन में नष्ट किया गया. सदर अनुमंडल और महाराजगंज अनुमंडल के सभी 22 थाना व उत्पाद विभाग के द्वारा जब्त किये गये शराब को नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement