संदिग्धस्थिति में हुई मौत ने लिया नया मोड़!
सीवान : 14 दिन पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी एक युवक की मौत संदिग्धावस्था में हो गयी थी. मृतक के भाई ने न्यायालय को आवेदन सौंप शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी. इसी बीच मृतक के मौसेरे बहनोई ने जनता दरबार एसपी को आवेदन दे कर मिंटू […]
सीवान : 14 दिन पहले बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी एक युवक की मौत संदिग्धावस्था में हो गयी थी. मृतक के भाई ने न्यायालय को आवेदन सौंप शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.
इसी बीच मृतक के मौसेरे बहनोई ने जनता दरबार एसपी को आवेदन दे कर मिंटू की मौत को प्राकृतिक बताते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. साथ ही इस घटना के पीछे अपने छोटे भाई की पत्नी को मुख्य साजिशकर्ता करार देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
गुरुवार को मृतक मिंटू के मौसेरे बहनोई युनुस खां ने जनता दरबार में एसपी को आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मिंटू की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. यही नहीं जिस जगह उसकी मौत हुई है, वह निवास स्थान है. युनुस के अनुसार छोटे भाई की पत्नी, जो मिंटू की मौत की गवाह है, उस पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि छोटे भाई से जमीन विवाद चल रहा है. वह इसी बात से खार खाकर मुङो व मेरे परिवार को फंसाना चाहती है. उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.