रंगरेलियां मना रहे अपहृता व अपहर्ता गिरफ्तार

आंदर : आंदर पुलिस ने शनिवार को सीवान रामनगर आंदर ढाला के पास एक ऐसे प्रेमी युगल को पकड़ा, जिनके खिलाफ आंदर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. बताते हैं कि आंदर ढाला के पास अपहृता और अपहरणकर्ता दोनों रंगरेलियां मना रहे थे, इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना के बाद मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

आंदर : आंदर पुलिस ने शनिवार को सीवान रामनगर आंदर ढाला के पास एक ऐसे प्रेमी युगल को पकड़ा, जिनके खिलाफ आंदर थाने में प्राथमिकी दर्ज थी. बताते हैं कि आंदर ढाला के पास अपहृता और अपहरणकर्ता दोनों रंगरेलियां मना रहे थे, इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची आंदर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आंदर थानाप्रभारी विजय कुमार ने कहा कि अपहृता को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि अपहरणकर्ता को जेल भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आंदर थाना क्षेत्र के तियांय गांव निवासी बगेदू साह ने अपने ही गांव के जवाहिर रावत के पुत्र चंदन रावत के खिलाफ अपनी पुत्री का अपहरण कर लेने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

बताते हैं कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस चंदन रावत की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था. शनिवार को अचानक किसी ने सूचना दी कि अपहृता और अपहरणकर्ता दोनों आंदर ढाला के पास हैं. सूचना के आधार पर पहुंचे थानाप्रभारी विजय कुमार ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version