21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरेयाकोठी में 16 पुराने चेहरों पर जनता ने जताया भरोसा

जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना बुधवार को बसंतपुर स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना केद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने परिणाम की घोषणा की़ गोरेयाकोठी क्षेत्र के आये परिणाम के अनुसार पैक्स चुनाव में जनता ने 15 पुराने पर जहां पुन: विश्वास किया है तो दो नये चेहरे को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है़

सीवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना बुधवार को बसंतपुर स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना केद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने परिणाम की घोषणा की़ गोरेयाकोठी क्षेत्र के आये परिणाम के अनुसार पैक्स चुनाव में जनता ने 15 पुराने पर जहां पुन: विश्वास किया है तो दो नये चेहरे को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है़ चुनाव के दौरान मां-बेटे सहित सात निर्विरोध भी निर्वाचित हुये है़ यहां पर 19 पैक्स के लिये चुनाव होना था़ सभी जगहों पर नामांकन भी कराया गया था़ जिसमें एक पैक्स का चुनाव कोरम के अभाव स्थगित हो गया था़ वहीं सात पैक्स में निर्विरोध अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी निर्वाचित घोषित किये गये़ 11 पैक्स में एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण मतदान कराया गया था़ परिणाम आने के बाद विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जीत पर एक दूसरे के बीच मिठाई बांटी और अबीर गुलाल भी लगाये़ साथ ही अतिशबाजी भी की गयी़ पहली बार पैक्स अध्यक्ष पद पर मझवलिया से प्रदीप कुमार और दुघड़ा से पंकज कुमार राय विजयी रहे़ मझवलिया पैक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सबसे कम उम्र के बताये जा रहे है़ इसके पहले उनके पिता वहां से अध्यक्ष थे लेकिन उनका देहांत हो गया था़ जिसके बाद वे मैदान में उतरे थे़ इस पैक्स चुनाव में दो वर्तमान मुखिया भी पैक्स अध्यक्ष बने है़ वे लोग भी अपना भाग्य चुनाव में अजमा रहे थे़ जिसमें कर्णपुरा से अखिलेश्वर तिवारी और हेतिमपुर से अभय कुमार सिंह शामिल है़ सबसे अधिक मतों से लिलारू औरंगाबाद के तो सबसे कम मत से सतवार के अध्यक्ष जीत चुनाव गोरेयाकोठी प्रखंड के मतगणना के दौरान आये परिणाम के अनुसार लिलारू औरंगाबाद पैक्स के अध्यक्ष पद पर योगेंद्र तिवारी सबसे अधिक मत 602 लाकर विजयी घोषित किये गये़ योगेंद्र तिवारी को 633 मत मिले है तो दूसरे स्थान पर रहे सावित्री देवी को मात्र 31 वोट ही मिला है़ वहीं सबसे कम मत 165 से सतवार पैक्स के अध्यक्ष पद पर धुरेंद्र प्रसाद विजयी हुये है़ उन्हें 545 तो पार्वती देवी को 380 मत मिला है़ इसी तरह से मझवलिया पैक्स से प्रदीप कुमार 333 वोट से जीत दर्ज किये है़ उन्होंने 559 मत मिला है़ विपक्षी धर्मेंद्र शर्मा को 226 वोट से ही संतोष करना पड़ा़ जामो पैक्स से अमित कुमार गुप्ता को 448 तो अवध किशोर सिंह को 59 मत मिले़ अमित 389 मत से विजयी घोषित किये गये है़ सरारी उत्तर पैक्स से वृजकिशोर यादव 334 मतों से चुनाव जीत गये़ उन्हें जहां 660 वोट मिला तो दूसरे स्थान पर रहने वाले राज नारायण यादव को 326 वोट ही मिला़ सिसई पैक्स से गायत्री देवी विजयी घोषित की गयी़ उन्हें 465 तो विपक्षी अनिल कुमार सिंह को 252 मता मिला़ जिससे वे 213 मतों से चुनाव जीत गयी़ हेतिमपुर से अभय कुमार सिंह ने 335 मतों से विपक्षी प्रेमचंद्र कुमार को पराजीत कर दिया़ अभय को 553 तो प्रेमचंद्र को 218 वोट मिला है़ मुस्तफाबाद पैक्स के लिये हरेंद्र कुमार द्विवेदी 538 मतों से निर्वाचित घोषित किये गये़ उन्हें जहां 569 तो दूसरे स्थान पर रहे ललीता देवी को 31 वोट मिला है़ आज्ञा पैक्स के लिये हुये चुनाव में सोभा सिन्हा 580 वोट से चुनाव जीत गयी़ उन्हें 737 तो आनंद शंकर को 157 वोट मिला है़ दुघड़ा पैक्स से पहली बार जीत दर्ज करने वाले पंकज कुमार राय को 426 तो प्रशांत कुमार को 256 वोट मिला है़ वहीं दक्षिण सरारी पैक्स से प्रेमचंद्र प्रसाद चुनाव जीते है़ साथ ही गोरेयाकोठी पैक्स से संतोष कुमार सिंह, हरपुर पैक्स से कुंती देवी , बिंदवल से उमाशंकर पांडेय, कर्णपुरा से अखिलेश्वर तिवारी , बरहोगा पुरुषोत्तम से काशीनाथ सिंह, शादीकपुर से शिवपूजन राय और महम्मदपुर से मुन्नी लाल प्रसाद निर्विरोध जीते है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें