160 पैक्स के पास अब भी पड़ा है 145 लॉट चावल
जिले के 160 पैक्स धान के बदले सीएमआर चावल शत प्रतिशत जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे है . चावल देने का समय बहुत ही नजदीक आ गया है.इनके यहां 145 लॉट चावल शेष रह गया है.
संवाददाता ,सीवान: जिले के 160 पैक्स धान के बदले सीएमआर चावल शत प्रतिशत जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे है . चावल देने का समय बहुत ही नजदीक आ गया है.इनके यहां 145 लॉट चावल शेष रह गया है. कइ ऐसे समितियां भी है,जिन्होंने स्वीकृतादेश जारी होने पर भी चावल जमा नहीं करा रहे है. इससे साफ लग रहा है कि अधिकांश पैक्स के गोदाम में धान ही नहीं है. जो समितियां कागज पर ही धान की खरीद पूरी की है. धान खरीद के दौरान प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने भी खरीद कराने में काफी रूचि दिखायी थी. जिला प्रशासन ने इन पैक्स अध्यक्षों को 31 जुलाई तक की मोहलत दी है. पूरा चावल जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध एफआइआर करायी जायेगी. साथ ही राशि रिकवरी के लिए सर्टिफिकेट केस तो होगा ही, साथ ही अगला चुनाव लड़ने से वे वंचित कर दिये जायेंगे. वैसे समितियां जिनके यहां चावल फंसे है. वैसे पैक्स गोदाम और संबंधित राइस मिल के गोदाम की भौतिक सत्यापन की मांग उठने लगे है. बताया जाता है कि किसानों से धान खरीद के लिए लक्ष्य का लगभग 85 फीसदी उपलब्धि जिले में हासिल की जा सकी है. तय समय से पहले ही 90 ऐसे पैक्स है. जिन्होंने शत प्रतिशत चावल भी जमा करा चुके है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 247 समितियों ने पूरे जिले में धान की खरीदारी की थी. इन समितियों ने 7839 किसानों से 43712 एमटी धान की खरीदारी पूरी की थी. खरीद की गयी धान का पैक्स व व्यापार मंडल को मिलर के यहां भेज कर 29778 एमटी चावल तैयार कर एसएफसी गोदाम में जमा करना है. इसके लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित है. परंतु अब तक एसएफसी गोदाम के सीएमआर संग्रहण केन्द्र में 25268 एमटी चावल ही पैक्सों द्वारा जमा किया गया है. अभी भी 145 लॉट चावल जमा करना शेष रह गया है. 31 जुलाई तक जमा करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्षों को 31 जुलाई तक सीएमआर एसएफसी गोदाम में जमा करने के लिए निर्देशित किया गया है. निर्धारित तिथि तक सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों के विरूद्ध एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी. तेरह पैक्सों को जारी होगा कारण बताओं नोटिस किसानों से खरीदे गये धान का सीएमआर चावल देने का समय नजदीक आते ही लगातार जिला स्तर पर समीक्षा हो रही है.शुक्रवार को समाहणालय स्थित सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. जहां जिला स्तरीय अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान चावल फंसने वाले चिह्नित 13 पैक्सों को कारण बताओं नोटिस जारी करने को ले संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया है . समीक्षा के दौरान पाया गया कि दरौंदा प्रखंड के बाल बांगरा,करसौत, राम गढा, रुकुंदीपुर, दरौली प्रखंड के चकरी, सहररवा,सरना, बड़हरिया प्रखंड के बहादुरपुर, गुठनी प्रखंड के गुठनी पश्चिम,जतौर,हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा, भगवानपुर प्रखंड के खेढवा, बंसोही, मोहम्मदा पैक्स धान मिलिंग में रूची नहीं दिख रहे है. जिसके कारण इन समितियां में चावल फंसने की संभावना है.बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अमरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अगर 31 जुलाई तक चावल जमा नहीं होता है तो संबंधित पैक्स, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और राइस मिल संचालक पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि ऐसे पैक्सों को काली सूची में डालने की कार्रवाई भी होगी.बैठक में मुख्यालय बीसीओ संजय कुमार, कार्तिकेय कुमार, बीसीओ अनिल कुमार अकेला, मनीष कुमार, राकेश कुमार, आजाद आलम, गुलाम ख्वाजा, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, रामनारायण साह, वीरेंद्र कुमार, मिल संचालक बिजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह,भूपेंद्र सिंह, चंदन चौरसिया, रतन बाबा,अवधेश सिंह, उमाशंकर पांडे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है