profilePicture

बंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट

सीवान : मंगलवार को भाजपा द्वारा प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है. जिले में बंद के दौरान कहीं कोई अनहोनी न हो जाये अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला पुलिस ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस संबंध पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

सीवान : मंगलवार को भाजपा द्वारा प्रस्तावित बिहार बंद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है. जिले में बंद के दौरान कहीं कोई अनहोनी न हो जाये अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जिला पुलिस ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

इस संबंध पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा कि जिले के सभी थानों को बंद के दौरान सजग रहने के लिए विशेष हिदायत दी गयी है.

नगर में बने हैं 16 प्वाइंट

नगर में 16 प्वाइंट बनाये गये हैं और उन सभी 16 जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एहतियात के तौर पर दोनों थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सजग रहने के लिए निर्देश दिये गये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और डीएसपी हेडक्वार्टर को भी बंद के दौरान पूरे शहर में गश्ती करने और विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

आज बंद रहेगा बड़हरिया बाजार

जदयू द्वारा विश्वाघात करने पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बड़हरिया मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनुरंजन कुमार मिश्र और मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बड़हरिया बाजार को बंद कराया जायेगा.

नेता द्वय ने बड़हरिया की जनता और व्यवसायियों से बंदी में सहयोग करने की अपील की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के प्रति विश्वासघात किया है और क्षेत्र तथा प्रदेश की जनता इसके लिए जनता उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version