17 पर सीसीए की कार्रवाई,डीएम ने जारी किया आदेश
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कारवाई का आदेश दिया है
सीवान. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कारवाई का आदेश दिया है.इनको निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव में बाधक बताते हुए कार्रवाई की अनुसंशा की गई थी.92 कुख्यातो पर कार्रवाई का डीएम से अनुरोध किया गया था.इसमे जिले के 17 कुख्यातो पर यह कारवाई की गयी है.इन सभी पर सीसीए 4 के तहत कार्रवाई की गई है.ये सभी 27. अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक 6 जून तक तक प्रतिदिन निर्धारित थाने मे हाजिरी लगायेंगे. इनपर हुई है कार्रवाई जीबी नगर थाना क्षेत्र के काजी टोला रहमुतुल्लाह अंसारी, भरतपुरा निवासी . शम्भु तिवारी व ओमप्रकाश तिवारी,दीनदयाल पुर निवासी मनोज चौधरी, नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार हॉस्पिटल रोड निवासी भरत प्रसाद,पुरानी किला निवासी शाहिद अहमद उर्फ राजा अहमद,शुक्ला टोली निवासी जावेद भट उर्फ जावेद मियाँ पर सीसीए की कारवाई की गयी है.वही बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़का रोहड़ा निवासी अनिल सिंह,मुसेहरी निवासी वजीर अहमद उर्फ सरफराज, पडरौना निवासी सोनू उर्फ मोहम्मद असरफ, बड़हरिया निवासी विरेन्द्र साह, ,पुरैना गावं निवासी . आजाद अली, नवलपुर निवासी आरिफ अली सहित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालापुर निवासी अरविंद उर्फ रोहित उर्फ रजवा पर यह कार्रवाई की गयी है पचरुखी के सादिकपुर निवासी संजय सिंह व रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर निवासी दीपक पाण्डेय के विरुद्ध सीसीए की कारवाई की गयी है. पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर 17 के खिलाफ है सीसीए की कार्रवाई की गयी है अबतक कुल 97 के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई हुई है .सभी निर्धारित थाने में 6 जून तक अपनी हाजिरी लगायेंगे. हर हाल में चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में होगा और उसके लिये जो भी आवश्यक होगा कदम उठाये जायेंगे. मुकुल कुमार गुप्ता,जिला दंडाधिकारी, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है