profilePicture

आत्मदाह की चेतावनी

सीवान : नगर पर्षद के चेयरमैन बबलू चौहान ने गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है. चेयरमैन ने आरोप लगाया कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश पूरी तरह से मनमानी पर उतर आये हैं और पिछले करीब 10 दिनों से कार्यालय भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

सीवान : नगर पर्षद के चेयरमैन बबलू चौहान ने गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है. चेयरमैन ने आरोप लगाया कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश पूरी तरह से मनमानी पर उतर आये हैं और पिछले करीब 10 दिनों से कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं.

कार्यपालक पदाधिकारी की मनमानी के कारण नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जबकि मुसलिमों का प्रमुख त्योहार सोबेरात 24 जून को है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है और नगर की सफाई व्यवस्था यथाशीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की गयी है.

श्री चौहान ने कहा कि अगर जिला प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर एक सप्ताह के अंतर्गत नगर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे नगर पर्षद के सभी वार्ड पार्षदों के साथ जेपी चौक पर धरना देंगे और धरना देने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया, तो वे आत्मदाह कर लेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी कार्यपालक पदाधिकारी की होगी. प्रेसवार्ता में इंतखाब अहमद, अभिनव कुमार श्रीवास्तव उर्फ राणू, शाहआलम, मुन्नी खातून, शीला वर्मा सहित कई अन्य पार्षद उपस्थित थे.

इस संबंध में जिलाधिकारी गोपाल मीणा ने कहा कि नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की जिम्मेवारी नगर पर्षद की है. कार्यपालक पदाधिकारी अवकाश लेकर कोर्ट के कार्य से बाहर हैं. दो-एक दिनों में उनके पहुंचने की संभावना है. उनके पहुंचते ही नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पूर्णत: दुरुस्त करवा दिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में जब कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश से बात करने की कोशिश की गयी, तो यह कहते हुए उन्होंने फोन काट दिया कि वे अभी मीटिंग में हैं.

Next Article

Exit mobile version