श्री विधि से कम लागत में अच्छा उत्पादन : डीएओ
सीवान : श्री विधि कम लागत व कम समय में किसानो को अधिक से अधिक उत्पादन दे सकती है. किसानों को चाहिए कि वे श्री विधि का उपयोग कर अपनी खेती को एक नया आयाम दें. ये बातें जिला कृ षि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह ने बलेथा में किसानों को संबोधित करते हुए कहीं. गौरतलब […]
सीवान : श्री विधि कम लागत व कम समय में किसानो को अधिक से अधिक उत्पादन दे सकती है. किसानों को चाहिए कि वे श्री विधि का उपयोग कर अपनी खेती को एक नया आयाम दें. ये बातें जिला कृ षि पदाधिकारी भरत प्रसाद सिंह ने बलेथा में किसानों को संबोधित करते हुए कहीं.
गौरतलब हो कि श्री महा अभियान के तहत गुरुवार को सीवान सदर प्रखंड के बलेथा गांव में प्रगतिशील किसान हरिशंकर साह के कृषि प्रक्षेत्र पर एक कार्यशाला आयोजित कर श्री विधि से धान की खेती करने वाले किसानों को धान की पौधशाला तैयार करने व महिला रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया.
किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सीवान के उपपरियोजना निदेशक केके चौधरी ने किसानों को पौधशाला तैयार करने व बीज उपचार के संबंध में बताया. इस अवसर पर सहायक मिट्टी रसायनज्ञ प्रद्युम्न पांडे,प्रखंड प्रमुख कांति देवी, स्थानीय मुखिया रवींद्र पांडे,पंचायत किसान सलाहकार संजय श्रीवास्तव, बिरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
दरौली संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय बीज गुणन केंद्र पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में किसानों को श्री विधि से पौधशाला तैयार करने व महिला रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर सीवान सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद साह ने किसानों को श्री विधि से खेती करने व उससे होने वाले लाभ के संबंध में बताया. इस मौके प्रखंड के उप प्रमुख अनिल ओझा, मुखिया अनिल राम, राहुल तिवारी, हरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
मैरवा संवाददाता के अनुसार राजकीय बीज गुणन केंद्र पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को श्री विधि से पौधशाला तैयार करने व महिला रोपनहारों को प्रशिक्षण दिया गया.
इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रमेश प्रसाद साह ने किसानों को श्री विधि के संबंध में बताया. प्रशिक्षण कार्यशाला में किसान सलाहकार मुकेश कुमार, अजय कुमार सिंह, अरबिंद कुमार, राकेश कुमार, सुभाष सिंह, मैनेजर कुमार सिंह, प्रकाश कुमार सहित सैक ड़ों किसान व महिला रोपनहार उपस्थित थे.
* आत्मा, सीवान के तत्वावधान में जिले के तीन प्रखंडों में आयोजित हुई प्रशिक्षण कार्यशाला
* किसानों को बतायी गयी श्री विधि से धान की पौधशाला तैयार करने की विधि
* सीवान सदर, मैरवा व दरौली में कार्यशाला का समापन