नये थानाध्यक्ष ने कार्यभार संभाला
बड़हरिया . मंगलवार को नवागत थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने कार्यभार ग्रहण कर लिया.श्री महतो ने कहा कि अपराध रोकना तथा अपराधियों पर शिकंजा कसना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.सचिव संघ ने की आमरण अनशन की घोषणासीवान. स्थानीय गांधी मैदान मंे बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ ने बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में 25 […]
बड़हरिया . मंगलवार को नवागत थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने कार्यभार ग्रहण कर लिया.श्री महतो ने कहा कि अपराध रोकना तथा अपराधियों पर शिकंजा कसना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.सचिव संघ ने की आमरण अनशन की घोषणासीवान. स्थानीय गांधी मैदान मंे बिहार राज्य ग्राम कचहरी सचिव संघ ने बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में 25 नवंबर से आमरण अनशन करने की घोषणा की.बैठक में नौ सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी.वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2012 के चार दिसंबर को धरना प्रदर्शन के क्रम में तत्कालीन प्रधान सचिव ने मानदेय में वृद्धि व सेवा को स्थायी करने समेत अन्य मांगें मान लीं थीं. इसके बाद भी सरकार लागू करने से आनाकानी कर रही है. बैठक में मनोज कुमार प्रसाद,धनंजय कुमार रमन,शिवजी सिंह,मोहम्मद असलम,रंजु तिवारी,अंजू देवी,गीता देवी,केशव साह, संजय सिंह, कुमारी प्रतिमा देवी,अमृतेश्वर पांडे,रविशंकर राम उपस्थित थे.गृह रक्षावाहिनी ने किया आंदोलन का एलानसीवान. मंगलवार को बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने पुरानी जेल परिसर में बैठक कर अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन का एलान किया.बैठक में 27 नवंबर को आमसभा का आयोजन तथा आठ से 12 दिसंबर तक अवकाश एवं 15 दिसंबर से क्रमबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन के अध्यक्ष परशुराम सिंह,सचिव शिवजी गुप्ता,बैरिस्टर यादव,सीताराम यादव,कन्हैया यादव,मुसलिम,अमरेंद्र कुमार सिंह,हरेराम पांडे,चतुर्गुन प्रसाद,राजा चौधरी आदि उपस्थित थे.